यूपीआई में क्या है क्रेडिट लाइन फीचर, जानें कितनी महंगी पड़ती है यह सर्विस?
Credit Line On UPI Feature: .यूपीआई यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई फीचर .जानें क्या होता है यह फीचर कैसे करना होता है इसका इस्तेमाल. क्या अलग से देना होता है कोई चार्ज?
Credit Line On UPI Feature: पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो लोगों के पेमेंट करने का तरीका बिल्कुल बदल चुका है. साल 2016 में यूपीआई के आने से बैंकिंग सिस्टम में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं. अब अगर किसी को पैसे भेजने होते हैं. तो चंद सेकंड्स में ही एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे पहुंचा दिए जाते हैं. अगर किसी को चाहे 10 रुपये की पेमेंट करना हो या फिर 10,000 रुपये की, यूपीआई के जरिए तुरंत ही पेमेंट हो जाती है.
पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) की ओर से साल दर साल यूपीआई यूजर्स के इस्तेमाल के लिए यूनिफ़ाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) में नए-नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं. अब एक नया फीचर और एड किया गया है. बहुत से लोगों को अभी इस फीचर के बारे में जानकारी नहीं है. यह फीचर कहलाता है क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई . क्या होता है यह फीचर कैसे करना होता है इसका इस्तेमाल. क्या अलग से देना होता है कोई चार्ज. चलिए आपको बताते हैं.
कैसे काम करता है क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई?
साल दर साल भारत में यूपीआई यूजर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है. यूपीआई पेमेंट करने का एक सबसे सरल तरीका बनकर उभरा है. रिक्शा चलाने वाले से लेकर मर्सिडीज़ चलाने वाले तक सभी लोग इसका बड़ी ही सहजता से इस्तेमाल कर सकते हैं. पिछले साल यूपीआई यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई नाम का एक नया फीचर ऐड किया गया है.
इस फीचर के जरिए अगर आपके बैंक खाते में पैसे नहीं होते हैं. तब भी आप कोई भी पेमेंट कर सकते हैं. दरअसल क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई एक तरह से वर्चुअल क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जाता है. इसे आप प्री अप्रूव्ड लोन भी कह सकते हैं. इसमें आपको एक तय लिमिट दी जाती है. जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या EPFO 3.0 से पुराने संस्थानों का पीएफ भी निकल जाएगा, एक ही कार्ड से कैसे लिंक होंगी पुरानी कंपनियां?
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?
क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी यूपीआई ऐप ओपन करनी होगी. इसके बाद आपको उसमें क्रेडिट लाइन के ऑप्शन टैप करना होगा. फिर आपको ड्रॉप डाउन मेनू में से अपना बैंक सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको आप अपनी बैंक की क्रेडिट लाइन देख पाएंगे. इसके बाद आपको क्रेडिट लाइन को अपने अकाउंट से लिंक करने के लिए कंफर्म करना होगा. आखिर में आपको यूपीआई पिन बनानी होगी. उस यूपीआई पिन का इस्तेमाल करके आप रेट लाइन का इस्तेमाल कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: नए साल में किस दिन चलेगी नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन, कितने घंटे में पूरा कर लेगी यह सफर?
क्या देना होगा कोई चार्ज?
बता दें यह सुविधा आपको फ्री में नहीं मिलेगी. आपको जो क्रेडिट लाइन मिलेगी और उस पर आप जितने रुपये इस्तेमाल करेंगे. उस हिसाब से आपको ब्याज भी चुकाना होगा. हालांकि इसकी दर क्या होगी यह बैंक निश्चित करेगा. यानी कहें तो क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई आपको क्रेडिट कार्ड से महंगी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गुजरात के इस स्टेशन पर 60 दिन तक बंद रहेंगे दो प्लेटफॉर्म, इतनी ट्रेनें की गईं शिफ्ट