CRS App: जन्म प्रमाण पत्र जन्मतिथि साबित करने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज होता है. तो वहीं मृत्यु प्रमाण पत्र लोगों के परिजनों के लिए काफी अहम दस्तावेज होते हैं. इससे संपत्ति का लाभ, योजनाओं का लाभ, फंड्स का लाभ लेने में आसानी होती है. आपको जन्म प्रमाण पत्र बनवाना हो आपको पूरी प्रक्रिया से गुजरना होता है. तब जाकर आपको आपका बर्थ सर्टिफिकेट हासिल हो पाता है.
इसके साथ ही डेथ सर्टिफिकेट के लिए भी लोगों को खूब दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ता है.बहुत मशक्कत के बाद कहीं लोगों को बर्थ सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट हासिल हो पाता है. लेकिन अब इसके लिए भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह एक नई ऐप लाॅन्च कर दी है. जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से इन दस्तावेजों को बनवा सकते हैं.
इस ऐप पर बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट बनवाएं
कल यानी 29 अक्टूबर को भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया था. इसके साथ ही उन्होंने जनगणना भवन में सिटिजन रजिस्ट्रेशन सिस्टम मोबाइल एप भी लॉन्च किया. सिटिजन रजिस्ट्रेशन सिस्टम मोबाइल ऐप यानी सीआरएस ऐप के जरिए काफी सहूलियत होगी. इस ऐप के जरिए अब भारत का हर एक नागरिक ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो वहीं इस ऐप के जरिए डेथ सर्टिफिकेट के लिए भी अप्लाई भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: दादा की संपत्ति पर कितना होता है पोते का हक? जान लीजिए नियम
कैसे कर सकेंगे ऐप का इस्तेमाल?
सीआरएस ऐप के जरिए ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति के जन्म और मृत्यु होने के बाद 21 दिन के अंदर ऐप पर जाकर इसका ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज करना होगा. इसके बाद यह रिकॉर्ड क्षेत्र के रजिस्ट्रार ऑफिस जाएगा. वहां से जब पूरी जांच पड़ताल हो जाएगी तो फिर उसके बाद सर्टिफिकेट ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे. भारत सरकार की इस नई ऐप का इस्तेमाल कोई भी भारतीय नागरिक कहीं से भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: रेलवे चला रहा 250 स्पेशल ट्रेन, जानें इनमें कैसे बुक होगी सीट और क्या होगी टाइमिंग
इतनी होगी लेट फीस
इस ऐप के आने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. लोगों को दलालों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे. उनके साथ धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी. अगर ऐप पर कोई 21 दिन के अंदर रिकॉर्ड दर्ज नहीं कर पाता है. तो फिर लेट फीस चुकानी होगी. जो 22 दिन से 30 दिन के लिए 2 रुपये होगी. तो वहीं का 30 दिन से लेकर 1 साल तक के लिए 5 रुपये लेट फीस चुकानी होगी.
यह भी पढ़ें: लाडली बहनों के खाते में दिवाली पर आएंगे तीन हजार रुपये? जान लें क्यों लग रही ये अटकलें