महाकुंभ में एक्टिव हो गए साइबर ठग, UP Police ने बताया कौन से होटल हैं आपके लिए सेफ
उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर स्कैम से आगाह करते हुए लोगों से पंजीकृत वेबसाइट से ही होटलों की बुकिंग कराने की अपील की है. पुलिस ने पंजीकृत होटलों की लिस्ट भी जारी की है.
महाकुंभ आ रहा है. 13 जनवरी से प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगेगी और संतों के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी. इसके लिए अभी से होटलों की बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन आप थोड़ा सा भी बेपरवाह हुए तो साइबर ठग आपको बड़ा चूना लगा सकते हैं. दरअसल, महाकुंभ के आगमन के साथ साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं. होटल बुकिंग के नाम पर ये ठग लोगों को लूटने की फिराक में हैं. ऐसे में यूपी पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों से पंजीकृत वेबसाइट से ही होटलों की बुकिंग कराने की अपील की है. इसके साथ ही साइबर स्कैम से लोगों को आगाह किया है. यूपी पुलिस ने एक्स पर कहा, 'महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें! सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं. इसके साथ ही यूपी पुलिस ने पंजीकृत वेबसाइटों की लिस्ट भी साझा की है, जहां आप फोन कर सीधे होटल बुक कर सकते हैं.
यहां देखें पंजीकृत होटलों की पूरी लिस्ट-
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें!
— UP POLICE (@Uppolice) January 5, 2025
सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची निम्न लिंक से डाउनलोड… pic.twitter.com/9X6XzY7nxy
कैसे हो रही ठगी
ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें साइबर ठग लोगों से होटल बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इसके लिए कई फर्जी साइट्स भी तैयार की गई हैं, जहां क्लिक करते ही आपके अकाउंट की डिटेल्स साइबर स्कैमर्स के हाथ लग जाती है और देखते ही देखते पूरा अकाउंट खाली हो सकता है. इसके अलावा कई बार लोग ऑनलाइन साइट्स से नंबर निकाल कर होटल बुकिंग कराते हैं, लेकिन ये नंबर स्कैमर्स के होते हैं, जहां होटल बुकिंग के नाम पर आपको पेमेंट करने को कहा जाता है, लोग बातों में आकर पेमेंट कर भी देते हैं. हालांकि, बाद में पता चलता है कि उनका होटल बुक ही नहीं हुआ है. नोएडा, गुरुग्राम में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
साइबर ठगी से बचने के लिए क्या करें
- हमेशा पंजीकृत वेबसाइट्स का ही प्रयोग करें.
- ऑनलाइन होटल सर्च करने से पहले जांच लें कि वेबसाइट सही है या नहीं.
- कई वेबसाइट फर्जी तैयार की जाती हैं, ऐसे में उनकी स्पेलिंग जरूर चेक करें.
- कोशिश करें कि होटल पर पहुंचने के बाद ही पेमेंट करें.
- होटलों के ऑनलाइन नंबर निकालते वक्त सावधान रहें, ये नंबर स्कैमर्स के हो सकते हैं.
- महाकुंभ के लिए वैरीफाई होटल हैं, वहां पर कॉल करके सीधे कमरा बुक करें.
यह भी पढ़ें: PAN 2.0 का क्यूआर कोड पाने का क्या है आसान तरीका, ऑनलाइन कैसे अपडेट कर सकते हैं अपना एड्रेस?