क्या आपको भी आ रहे ऐसे न्यू ईयर मैसेज तो हो जाएं सावधान? सस्ते में होटल बुकिंग का झांसा देकर हो रही ठगी
नए साल की शुरुआत होते ही साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं. स्कैमर्स ने ठगी का नया तरीका निकाला है. वे लोगों को न्यू ईयर का बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं, जिसमें सस्ते में होटल बुकिंग का ऑफर दिया जा रहा है.
नया साल आ रहा है. आप फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने जाने की प्लानिंग तो जरूर कर रहे होंगे. अब घूमने जाएंगे तो होटल की बुकिंग भी करनी होगी. लेकिन, जरा रुकिए! क्या आपके पास भी नए साल का कोई बधाई संदेश आया है, जिसमें सस्ते होटल बुकिंग का ऑफर दिया गया है. अगर हां, तो ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले जांच-पड़ताल जरूर कर लें. नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
नए साल की शुरुआत होते ही साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं. स्कैमर्स ने ठगी का नया तरीका निकाला है. इसके तहत लोगों को न्यू ईयर का बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं, जिसमें सस्ते में 5 स्टार होटल बुकिंग का ऑफर दिया जा रहा है. इसके साथ ही कपल्स को गिफ्ट का भी लालच दिया जा रहा है.
कई मामले आ रहे सामने
नोएडा, दिल्ली जैसे शहरों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें सस्ते होटल बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी की गई. दरअसल, स्कैमर्स फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं और जब आप बुकिंग स्टेटस देखते हैं तो आपको पता चलता है कि होटल में आपके नाम की कोई बुकिंग नहीं है. इतना ही मैसेज के जरिए मिलने वाले कई लिंक तो ऐसे हैं, जो आपके बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं. स्कैमर्स लिंक के जरिए आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी निकाल सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप नए साल पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और होटल बुक करना चाहते हैं, तो आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. नहीं तो स्कैमर्स आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं.
- किसी भी वेबसाइट से बुकिंग करने से पहले उस वेबसाइट का गूगल रिव्यू जरूर देख लें.
- वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे वेरीफाई भी कर लें. बड़े होटलों की अपनी वेबसाइट होती है, उसे जांच लें.
- अगर आप गूगल से नंबर निकाल कर ऑनलाइन होटल बुक कर रहे हैं, तो नंबर को वेरीफाई जरूरी करें. ये स्कैमर्स हो सकते हैं.
- असली और नकली वेबसाइट की जांच के लिए स्पेलिंक भी ठीक से जांचें.
- होटल बुकिंग के लिए हमेशा विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें.
- हमेशा होटल की बुकिंग होने के बाद पेमेंट वहां पहुंचने पर ही करें.
- फर्जी वेबसाइट या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को जरूर दें.
यह भी पढ़ें: आपके आधार नंबर पर कितने मोबाइल सिम हैं, इस तरह कर सकते हैं चेक