Cyclone Dana Affects Trains Flights:  बंगाल की खाड़ी से आ रहा चक्रवर्ती तूफान दाना 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की ओर आ रहा है. दाना तूफान के चलते ही गुरुवार की सुबह ओडिशा में खूब बारिश हुई. दाना तूफान 24 अक्टूबर की देर रात धामरा पोर्ट के करीब पहुंचेगा. तूफान के चलते काफी जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है.


भारतीय रेलवे की ओर से कई ट्रेन है कैंसिल कर दी गई है. तो वहीं तूफान की वजह से बहुत सी फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है. तूफान के चलते सरकार ने यात्रियों की सहूलियत के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है. चलिए आपको बताते हैं किस रूट की ट्रेनें और फ्लाइट्स की गई हैं कैंसिल. यात्रियों को किन बातों को रखना है खास ध्यान. 


इन रूट्स की ट्रेनें की गईं कैंसिल


चक्रवर्ती तूफान दाना की वजह से ओड़ीशा और बंगाल में काफी असर देखने को मिल रहा है. तूफान की वजह से भारतीय रेलवे ने अलग-अलग जोन की तकरीबन 552 ट्रेनें रद्द की हैं. साउथ ईस्ट रेलवे ने 150 के करीब ट्रेनें कैंसिल की हैं, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198 ट्रेनें कैंसिल की हैं, तो वहीं ईस्टर्न रेलवे ने 190 ट्रेनें कैंसिल की हैं और वहीं साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहां रेलवे ने कई ट्रेन है कैंसिल की है तो वहीं कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. 


यह भी पढ़ें: मुफ्त में धार्मिक स्थलों के दर्शन करवा रही है महाराष्ट्र सरकार, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


इन फ्लाइट्स को किया गया कैंसिल


उड़ीसा में दाना तूफान की वजह से भारत के 6 और राज्यों में असर पड़ रहा है. जिसमें पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार और तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल हैं. तूफान के चलते 24 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है जिस वजह से अलग-अलग जगह पर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. जहां रेलवे ने चक्रवर्ती तूफान दाना की वजह से 500 से ज्यादा कैंसिल की हैं. तो वहीं भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर 24 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक के लिए तकरीबन 16 फ्लाइट्स कैंसिल की गई है. 


यह भी पढ़ें: दिवाली पर नकली पनीर से हो सकते हैं बीमार, ऐसे आसानी से कर सकते हैं पहचान


इन बातों का रखें खास खयाल


जो भी यात्री दाना चक्रवात तूफान प्रभावित क्षेत्र में हैं. वह यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और स्थानीय प्रशासन से पता करते रहें हालात कैसे हैं. इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए हैं. उनका पालन जरूर करें और अगर यात्रा बहुत जरूरी नहीं है. तो उसे टाल दें. तूफान के समय पर ट्रेनें और फ्लाइट लेट होने की संभावना बहुत रहती है. इसीलिए इस बात को लेकर तैयार रहें. यात्रा के दौरान आपातकालीन चीजें अपने साथ रखें जिसमें खाना, पानी और फर्स्ट एड के समान हो. 


यह भी पढ़ें: दिवाली पर इस शानदार स्कीम में करें निवेश, रिटायरमेंट पर मिलेंगे एक करोड़ से ज्यादा रुपये