DDA की सस्ता घर स्कीम: जानें 11 लाख में किसे मिलेगा घर, क्या है लोकेशन- हर जरूरी बात
DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो DDA की इस हाउसिंग स्कीम में आपको 11.5 लाख रुपये की कीमत पर फ्लैट मिल जाएगा. क्या है इसकी प्रक्रिया, चलिए बताते हैं.
DDA Housing Scheme: अपना घर खरीदना सभी का सपना होता है. और अगर घर दिल्ली में मिले तो क्या ही बात है. अगर आपका भी सपना है दिल्ली में घर खरीदने का तो आपके लिए एक बेहद सुनहरा मौका सामने आ चुका है. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA ने नई सस्ता घर हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम में आपको 11.54 लाख रुपये की कीमत से फ्लैट मिल रहे हैं.
इस स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS और कम आय वर्ग LIG के लिए फ्लैट्स हैं. DDA की इस हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स की बुकिंग 10 सितंबर से स्टार्ट हो रही है, जो 31 मार्च 2025 तक चलेगी. किन-किन जगहों पर मिल रहे हैं फ्लैट? कितना है रजिस्ट्रेशन अमाउंट? किन दस्तावेजों की होगी जरूरत? क्या है पूरी प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं.
इन जगहों पर मिल रहे हैं फ़्लैट्स
दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत फ्लैट बुकिंग के लिए रखे गए हैं. योजना में रामगढ़ कॉलोनी, लोकनायक पुरम, रोहिणी सरसपुर और नरेला में करीब 34000 एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट बुकिंग के लिए हैं. इनकी शुरुआती कीमत 11.54 लाख रुपये है.
वहीं लोकनायकपुरम, जसोला, और नरेला जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस सभी कैटेगरी में फ्लैट मौजूद है. इन फ्लैटों की शुरुआती कीमत लगभग 29 लाख रुपये के आसपास है. यहां 5400 फ्लैटों बुकिंग के लिए हैं.
डीडीए की द्वारिका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत द्वारका सेक्टर 14, 16बी और 19बी में एमआइजी, एचआइजी फ्लैट हैं. अगर कोई द्वारका के पाॅश इलाके में फ्लैट खरीदना चाहते तो 173 फ्लैट्स उपलब्ध हैं. इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये के करीब है.
फ्लैट्स का बुकिंग अमाउंट
EWS फ़्लैट्स की बुकिंग के लिए 50 हजार रुपये है. तो वहीं LIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपये है. MIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 4 लाख रुपये है. तो वहीं HIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 10 लाख रुपये तय किया गया है. इन सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपये है.
बता दें रजिस्ट्रेशन अमाउंट और बुकिंग अमाउंट दोनों ही नॉन-रिफ़ंडेबल हैं. यानी रजिस्ट्रेशन फीस और बुकिंग अमाउंट अगर आपने चुका दिया तो आपको फ्लैट खरीदना होगा. वरना आपका तगड़ा नुकसान हो जाएगा.
ऑनलाइन कर सकते हैं योजना में आवेदन
डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको DDA की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाना होगा. और इसके बाद आपको पूरी प्रक्रिया फॉलो करनी होगी. योजना में आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज भी जरूरी होंगे.
इनमें पहचान पत्र के तौर पर पासपोर्ट, सरकारी आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड लगा सकते हैं. वहीं, रेजिडेंस प्रूफ के लिए बिजली बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए इनकम प्रूफ, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट पासबुक (सेल्फ अटेस्टेड) और शपथ पत्र लगाना होगा.
यह भी पढ़ें: नकली पनीर खरीदकर घर ले आए हैं आप तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई