5 जनवरी को DDA में होगा ई ऑक्शन, जानिए कैसे मिलेगा फ्लैट, कितनी होगी कीमत
DDA फ्लैट्स के लिए ई-ऑक्शन करने के लिए 5 जनवरी की तारीख निश्चित की है. इस ऑक्शन में जिन लोगों की सफल बोली नहीं लग पाएगी. उनके पैसे उन्हें 30 दिन के अंदर लौटा दिए जाएंगे.
![5 जनवरी को DDA में होगा ई ऑक्शन, जानिए कैसे मिलेगा फ्लैट, कितनी होगी कीमत DDA New 2024 Housing Scheme How to buy Flat know the process and price 5 जनवरी को DDA में होगा ई ऑक्शन, जानिए कैसे मिलेगा फ्लैट, कितनी होगी कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/1159cb6a89fc4e29964113af1d8c21781704266742970907_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DDA Flats: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नई साल में कई लोग बहुत सारे नए प्लान बनाते हैं. उन प्लान में घर खरीदना भी होता है. सभी की इच्छा होती है कि एक अपना घर हो. और दिल्ली शहर में अपना घर होना एक बड़ी बात मानी जाती है. इसीलिए दिल्ली में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी DDA ने नई हाउसिंग स्कीम की घोषणा की है. साल 2024 में DDA की ओर से 2000 लग्जरी फ्लैट्स के लिए आवेदन दिए जाने हैं. DDA की नई स्कीम में मध्यम वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक सभी की सहूलियत के हिसाब से फ्लैट्स रखे गए हैं. आईए जानते हैं क्या होगी प्रक्रिया खरीदने की, क्या होगी इन फ्लैट्स की कीमत.
5 जनवरी को होगा ई ऑक्शन
DDA फ्लैट्स के लिए ई-ऑक्शन करने के लिए 5 जनवरी की तारीख निश्चित की है. इस ऑक्शन में जिन लोगों की सफल बोली नहीं लग पाएगी. उनके पैसे उन्हें 30 दिन के अंदर लौटा दिए जाएंगे. वहीं जो लोग सफलतापूर्वक नीलामी प्रक्रिया में आवेदन पूरा कर लेंगे. उनकी जमा राशि को फ्लैट की पूरी रकम में शामिल कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें 7 दिन के भीतर डिमांड लेटर जारी कर बिना ब्याज के पैसे जमा करने होंगे या फिर 90 दिनों के अंदर 10% ब्याज देकर अमाउंट जमा करना होगा.
कितनी होगी कीमत
DDA की नई स्कीम के तहत दिल्ली के अलग-अलग पाॅश इलाकों में अलग-अलग फ्लैट्स की नीलामी होनी है. इन फ्लैट्स HIG, MIG और LIG फ्लैट्स हैं. ज्यादातर फ्लैट्स पाॅश इलाकों में हैं इसलिए इनकी कीमत भी ज्यादा है. DDA की नई स्कीम ते तहत अधिक फ्लैट्स द्वारका 19B, द्वारका सेक्टर-14, लोक नायक पुरम में हैं. इनकी कीमत की बात की जाए तो न्यूनतम कीमत 1 करोड़ से लेकर अधिकतम कीमत ढ़ाई करोड रुपये तक रखी गई है. वहीं इन फ्लैट्स की बयाना राशि की बात की जाए तो वह भी कम नहीं है. 10 लाख से लेकर 20 लख रुपए तक की बयाना राशि तय की गई है.
यह भी पढ़ें: नए साल पर मोदी सरकार ने दिव्यांगजनों को दिया तोहफा, अबसे रेल के सफर में होगी सहूलियत, मिलेंगी ये सुविधाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)