Delhi Dehradoon Vande Bharat Express Train: उत्तराखंड़ की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन आज यानी 29 मई 2023 से शुरू कर दी है. यह सेमी हाई स्पीड वाली ट्रेन देहरादून से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई को इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया था. इसकी आज से व्यावसायिक सर्विस शुरू हो चुकी है.


देहरादून और दिल्ली वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से फुल हो चुका है और आने वाले अगले 9 दिनों के लिए बुक की जा चुकी है. यह ट्रेन ​लोगों का काफी समय बचाएगी. यह ट्रेन 302 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. यह इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी.


कहां कहां रुकेगी दिल्ली देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 


दोनों ट्रेनें आने और जाने के दौरान कुल पांच स्टेशनों पर रुकेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से होकर जाएगी. इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल और देहरादून पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अंतिम स्टॉपेज होगा. दिल्ली-देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिनों के लिए चलेगी. 


दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग 


देहरादून से सुबह 7 बजे रवाना होगी और 11.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस बीच हरिद्वार 08:04 बजे, रुड़की 08:49 बजे, सहारनपुर 09:27 बजे, मुजफ्फरनगर 10:07 बजे और मेरठ सिटी 10:37 बजे पहुंचेगी. दिल्ली से 22457 नंबर की ये ट्रेन 17:50 बजे रवाना होगी और 22:35 बजे देहरादून पहुंचेगी. मेरठ सिटी 18:38 बजे, मुजफ्फरनगर 19:08 बजे, सहारनपुर 19:55 बजे, रुड़की 20:31 बजे और हरिद्वारा जंक्शन 21:15 बजे पहुंचेगी. 


ज्यादातर राज्यों में चल रही वंदे भारत ट्रेन 


गौरतलब है कि देश में आए दिन नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो रही है. अभी तक ज्यादातर राज्यों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिल चुका है और अभी देश में कुल 400 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है. 


ये भी पढ़ें 


Stock Market Opening: बाजार में जबरदस्त उछाल, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स 62800 के पार