कितना होता है एयरट्रेन का किराया, दिल्ली एयरपोर्ट पर किन लोगों को मिलेगी इसकी सुविधा
Delhi Airport Air Train: दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब जल्द ही एयरट्रेन की फैसेलिटी मिलने वाली है. किन लोगों को मिलेगी यह सुविधा क्या होगा किराया चलिए बताते हैं.
Delhi Airport Air Train: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अब नई सुविधा शुरू होने जा रही है. अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ट्रेवल करने वाले यात्रियों को जल्द ही एयरट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल पर अब यात्रियों को कनेक्टिविटी मिल जाएगी. इन तीनों टर्मिनल पर आवाजाही के लिए अब यात्रियों को एयरट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है.
दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी DIAL द्वारा संचालित किया जाता है. अब यात्रियों के मन में सवाल है आखिर कब से शुरू होगी एयरट्रेन की सर्विस और किन यात्रियों को मिलेगी इसकी सुविधा. चलिए आपको बताते हैं.
क्या है एयरट्रेन?
यह ट्रेन एक तरह से स्पेशल ट्रेन होगी है. जो एयरपोर्ट के अंदर मौजूद यात्रियों को एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक ले जाएगी. यह ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमेटिक ट्रेन होगी. जो बिना रुके लगातार चलती रहेगी. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ऑटोमेटिक पीपल मूवर सिस्टम लागू करने की योजना तैयार की जा रही है. जिससे टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 के बीच 7.5 किलोमीटर की दूरी एयरट्रेन के जरिए कवर की जाएगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कैसे बनता है जाति प्रमाण पत्र, प्रवासियों के लिए नया नियम- जान लीजिए पूरा प्रोसेस
कितना होगा किराया?
दिल्ली एयरपोर्ट के यात्रियों को अब इंतजार कि एयरट्रेन कब से शुरू होगी. क्योंकि इसके शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा. तो आपको बता दें फिलहाल इसे लेकर कोई एक फिक्स डेट तय नहीं की गई. लेकिन अनुमान है कि साल 2027 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है. वहीं इसके किराए को लेकर बात की जाए तो वह अभी तय नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: ई-टिकट है और आईडी कार्ड भूल गए तो क्या ट्रेन से उतार देगा टीटी? जानें रेलवे का यह कानून
किन लोगों को मिलेगी यह सुविधा?
दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल हैं जिनमें टर्मिनल 1, टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 शामिल हैं. फिलहाल इन सभी टर्मिनल तक जाने के लिए यात्रियों को बस या फिर कार लेनी पड़ती है. जिसमें बहुत टाइम लगता है. लेकिन एयर ट्रेन एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से शुरू होकर टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 तक जाएगी. इसके साथ ही एयरट्रेन एयरोसिटी और कार्गो सिटी से भी होकर जाएगी. एयर ट्रेन की सर्विस से इन टर्मिनल की दूरी काफी कम समय में तय हो जाएगी. यानी जो लोग एयरपोर्ट के टर्मिनल पर ट्रेवल करेंगे उन्हें यह सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को हर महीने कैसे मिलेंगे एक हजार रुपये? जान लीजिए अपने काम की ये बात