दिल्ली में आयुष्मान योजना से जल्द होगा इलाज, किन राशन कार्ड धारकों को पहले मिलेगा फायदा?
Delhi Ayushman Yojana: कल से शुरू होगी दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना. सरकार की ओर से यह जानकारी भी जारी कर दी गई है कि किन राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड सबसे पहले बनाए जाएंगे.

Delhi Ayushman Yojana : दिल्ली में रहने वालों के लिए कल यानी 5 अप्रैल का दिन बेहद अहम होने वाला है. कल दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली वासियो को एक बहुत बड़ी सौगात दी जाएगी. दिल्ली में कल से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी. बता दें अब तक दिल्ली में केन्द्र सरकार की यह योजना लागू नहीं थी. अब भाजपा की सरकार बनते ही इसे दिल्ली में लागू किया जा रहा है.
और राज्यों में जहां इस स्कीम के जरिए 5 लाख रुपये के फ्री इलाज फायदा मिलता है. तो वहीं दिल्लीवासियों के लिए 10 लाख होगा. इसके साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से यह जानकारी भी जारी कर दी गई है कि किन राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड सबसे पहले बनाए जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं राशन कार्ड धारक हैं इसमें शामिल.
इन राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड पहले बनेंगे
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह की ओर से बताया गया कि दिल्ली सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत सबसे पहले गरीब जरूरतमंदों को लाभ देगी. सरकार ने कहा कि दिल्ली में सबसे पहले आयुष्मान कार्ड उन लोगों को जारी किए जाएंगे. जिनके पास अंत्योदय अन्न योजना यानी एएवाई राशन कार्ड है. इन लोगों को पहले लाभार्थी सूची में जोड़ा जाएगा. इसके बाद सरकार योजना का विस्तार करेगी और बाकी लोगों को जोड़ेगी. सरकार ने बताया कि 10 अप्रैल तक कम से कम 1 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में टीटीई बदसलूकी करे तो कहां शिकायत कर सकते हैं आप? जान लीजिए नियम
इतने रूपये का होगा फ्री इलाज
दिल्ली सरकार की ओर से लागू किए जाने वाले आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लख रुपए के फ्री इलाज का लाभ तो मिलेगा ही इसके साथ दिल्ली वासियों को 5 लाख रुपये का टॉप अप भी दिया जाएगा. यानी दिल्ली वासियों को कुल 10 लाख रुपये के फ्री इलाज का मौका मिलेगा. फिलहाल बात की जाए तो दिल्ली में कुल 70 से ज्यादा अस्पताल ऐसे हैं जिनमें आयुष्मान कार्ड मान्य होता है. योजना लागू होने के बाद सरकार की ओर से अस्पतालों में बढ़ोतरी की जाएगी
यह भी पढ़ें: टोल पर इन आम लोगों को भी मिलती है फ्री एंट्री, जानें क्या है ये नियम
कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड ?
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से बन सकते हैं. ऑनलाइन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ या https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना होगा. तो वहीं ऑफलाइन के लिए आप अपने नजदीकी से कॉमन सर्विस सेंटर या अस्पताल या लोक सेवा केंद्र जाकर बनवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ऑनलाइन कैसे भर सकते हैं अपना हाउस टैक्स, जानें कब मिलता है डिस्काउंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

