Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली के अलावा इन राज्यों में भी महिलाओं को हर महीने मिलते हैं इतने हजार रुपये, ये है पूरी लिस्ट
दिल्ली सरकार ने अपने बजट में महिलाओं को हर महीने हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार के मामले में पहली नहीं है. देश के कई और राज्यों में महिलाओं को आर्थिक लाभ दिया जा रहा है.
![Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली के अलावा इन राज्यों में भी महिलाओं को हर महीने मिलते हैं इतने हजार रुपये, ये है पूरी लिस्ट Delhi Budget 2024 Mukhyamantri Mahila Samman Yojana know which states giving financial benefits to women before delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली के अलावा इन राज्यों में भी महिलाओं को हर महीने मिलते हैं इतने हजार रुपये, ये है पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/cc3d22c54b75d4b63bc58d3b79e2bf831709539347538907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: आज यानी 4 मार्च को दिल्ली सरकार अपना बजट पेश कर रही है. इस बजट में दिल्ली सरकार ने तमाम योजनाओं का जिक्र किया है. जिसमें महिलाओं के हित का खास ध्यान रखा गया है. अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस बजट में महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. दिल्ली में पहले ही जहां डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री थी. तो अब वहीं दिल्ली सरकार ने नया ऐलान करते हुए महिलाओं को आर्थिक लाभ देने का ऐलान किया है. दिल्ली सरकार की मौजूदा वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने बजट पेश करते हुए महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक लाभ देने की बात कही है. आइए जानते हैं दिल्ली सरकार से पहले किन राज्यों महिलाओं को आर्थिक लाभ दिया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में महतारी योजना
दिल्ली सरकार ने अपने बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. लेकिन दिल्ली सरकार के मामले में पहली नहीं है. देश के कई और राज्यों में महिलाओं को आर्थिक लाभ दिया जा रहा है. जिनमें छत्तीसगढ़ सरकार भी शामिल है. छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए महतारी वंदना योजना चलाई है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक ₹1000 की आर्थिक मदद दी जाएगी. यानी अगर बात की जाए तो सालाना छत्तीसगढ़ की महिलाओं को ₹12000 की आर्थिक मदद दी जाएगी. जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और मार्च के महीने से ही इस योजना का क्रियान्वयन भी शुरू हो गया है.
मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना
मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना चलाई थी. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हम महीने 1250 रुपए भेजे जाते हैं. यानी कि साल भर में लाडली बहन योजना के तहत मध्य प्रदेश की महिलाओं को 15000 रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है. मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद भी यह योजना फिलहाल पहले की तरह ही क्रियान्वित है. अब तक इस योजना के तहत सभा करोड़ महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है.
तमिलनाडु में भी मिलते हैं हजार रुपए
तमिलनाडु सरकार के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए 'कलैग्नार मगलिर उरीमाई थोगई थित्तम' नाम की योजना चलाई है. जिसके तहत महिलाओं के अकाउंट में हर महीने हजार रुपए अकाउंट में सीधे भेजे जा रहे हैं. इसके साथ ही एमके स्टालिन ने महिलाओं को डेबिट कार्ड भी दिए हैं. इस योजना के तहत अबतक एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है. बता दें कि पंजाब में आम आदमी सरकार ने भी चुनावों से पहले यह घोषणा की थी कि सरकार बनते ही महिलाओं को हजार रुपए की आर्थिक राशि का लाभ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अगर पड़ोसी ने गैरकानूनी तरीके से पाल रखा है पिटबुल तो न हों परेशान, यहां कर सकते हैं शिकायत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)