Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Delhi: दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली सरकार की तरफ से बजट पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला को प्रति महीने एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना रखा गया है. दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करते हुए ये ऐलान किया. अब राजधानी में रहने वालीं तमाम महिलाओं के मन में ये सवाल है कि आखिर किन महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा. 


योजना के लिए क्या हैं शर्तें?
फिलहाल दिल्ली सरकार की तरफ से साफ नहीं किया गया है कि कब से इस योजना को राजधानी में लागू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा, जो नौकरी नहीं करती हों या फिर इनकम टैक्स नहीं भरती हों. दिल्ली में रहने वालीं वो महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं जिनके पास खुद की आय का कोई साधन नहीं है. 


कुछ महीनों में हो सकती है लागू
दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी की तरफ से कहा गया कि बहन बेटियों को घर के बड़े हाथ में पैसे रखते हैं, इसी तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परिवार के बड़े के तौर पर दिल्ली की बहन बेटियों के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं. फिलहाल इस योजना का ऐलान किया गया है, जिसके बाद इसका पूरा मसौदा तैयार किया जाएगा और नियम-शर्तें आदि बनाए जाएंगे. तमाम तरह की मंजूरी मिलने के बाद अगले कुछ महीनों में इस योजना को दिल्ली में लागू किया जा सकता है. 


दिल्ली के अलावा पंजाब में भी ऐसी ही योजना का वादा किया गया था, लेकिन अब तक इस योजना का ऐलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के बाद अब आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में भी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने वाली योजना लागू कर सकती है.


ये भी पढ़ें - दिल्ली के अलावा इन राज्यों में भी महिलाओं को हर महीने मिलते हैं इतने हजार रुपये, ये है पूरी लिस्ट