Delhi Vidhan Sabha Chunav: बिना वोटर कार्ड के भी वोट डाल सकते हैं आप, बस जेब में रख लें ये जरूरी डॉक्यूमेंट
Delhi Chunav: चुनाव आयोग के मुताबिक, अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, लेकिन आप रजिस्टर्ड वोटर हैं तो आपको वोट डालने का अधिकार है. हालांकि, इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए

Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी (बुधवार) को वोट डाले जाएंगे. मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान करने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है. इसके बिना आपको वोट डालने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि, अगर आपको वोट आईडी कार्ड खो गया है या फिर आपने वोटर कार्ड नहीं बनवाया है तो भी आप दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरूरी है. आज हम आपको उन डॉक्यूमेंट के बारे में बताएंगे, जिन्हें लेकर अगर आप पोलिंग बूथ पर जाएंगे तो आपको वोट डालने दिया जाएगा.
वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी
जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में जानने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि किसी भी चुनाव में वोट डालने से पहले आपका नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी है. अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है और आपका नाम वोट लिस्ट में नहीं है तो आप वोट नहीं डाल सकते हैं. हालांकि, आपका नाम वोटर लिस्ट में है और आपका वोटर कार्ड कहीं खो गया है या मिल नहीं रहा है तो आप वोट डाल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना बेहद जरूरी है.
चुनाव आयोग ने बताए हैं 12 डॉक्यूमेंट
चुनाव आयोग के मुताबिक, अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, लेकिन आप रजिस्टर्ड वोटर हैं तो आपको वोट डालने का अधिकार है. चुनाव आयोग ने इसके लिए 12 डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है, जिसमें से किसी एक के भी होने पर आपको वोट डालने दिया जाएगा. आइए जानते हैं आपके पास कौन से डॉक्यूमेंट होना जरूरी हैं...
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID)
- सर्विस आईडी कार्ड
- पोस्ट ऑफिस या बैंक की पासबुक
- लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
- पेंशन कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- एमपी-एमएलए या एमएलसी द्वारा जारी ऑफिशियल आईडी कार्ड
यह भी पढ़ें: वोट देने के लिए कोई दे रहा है पैसों का लालच तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

