Driver Training Institute: भारत में किसी को भी गाड़ी या किसी प्रकार का वाहन चलाना होता है. तो उसके लिए उसे ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करना होता है. बिना इसके कोई भी गाड़ी चलाता पकड़ा जाता है. तो उस पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है. 18 साल से ऊपर का कोई व्यक्ति भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता है.


इसके लिए उसे एक सामान्य प्रक्रिया से गुजरना होता है. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दिया जा सकता है. आपका ड्राइविंग लाइसेंस तभी बन सकता है. जब आपको गाड़ी चलाना आता हो और आपको ट्रैफिक के नियमों के बारे में पता हो.


अगर आप दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाह रहे हैं. तो आप इस जगह जाकर गाड़ी चलाना भी सीख सकते हैं और ट्रैफिक के नियमों के बारे में भी जान सकते हैं. जिससे आपको लाइसेंस बनवाने में आसानी होगी. 


बुराड़ी की ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में सीख सकते हैं


दिल्ली के बुराड़ी में मारुति सुजुकी और अशोक लीलैंड कंपनी के साथ मिलकर दिल्ली सरकार ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट संचालित करती है. इसमें डीटीसी बसों में चलने वाले ड्राइवर और कंडक्टरों को भी ट्रेनिंग दी जाती है. अगर इसके अलावा भी प्राइवेट तौर पर किसी कमर्शियल या प्राइवेट वाहन चलाने की ट्रेनिंग लेनी है. तो इस इंस्टिट्यूट में आवेदन दे सकता है. बता दें इस इंस्टिट्यूट में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है. इसमें आवेदन देने के लिए लर्निंग लाइसेंस को होना जरूरी है. जिसकी कम से कम 2 महीने की वैलिडिटी बाकी हो. 


क्या है फीस स्ट्रक्चर?


बुराड़ी स्थित ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के फीस स्ट्रक्चर की बात की जाए तो लाइट मोटर व्हीकल कमर्शियल वाहन की फीस ₹7000 और टैक्स है. तो वहीं हेवी मोटर व्हीकल की फीस ₹9000 और टैक्स है. इसके साथ ही अगर कोई प्राइवेट लाइट मोटर लाइसेंस बनवाना चाहता है तो उसके लिए उसे इंस्टीट्यूट से डायरेक्ट कांटेक्ट करना होगा इसके साथ ही अगर कोई थ्री व्हीलर का लाइसेंस बनवाना चाहता है तो उसके लिए भी उसे डायरेक्ट इंस्टीट्यूट से कांटेक्ट करना होगा. 


कहां कर सकते हैं संपर्क?


गवर्नमेंट अप्रूव्ड मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बुराड़ी में  कांटेक्ट करने के लिए आप इन फोन नंबर (011) 27613269, 27615960 पर कॉल कर सकते हैं. तो इसके साथ ही आप इस dtibdelhi@ashokleyland.com मेल आईडी पर ईमेल भी कर सकते हैं. इंस्टिट्यूट का पता है परिवहन प्राधिकरण परिसर बुराड़ी, दिल्ली 110084. आप सीधे इंस्टिट्यूट जाकर के भी कोर्सेज के बारे में जानकारी ले सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: एक साल तक इस्तेमाल नहीं किया आयुष्मान कार्ड तो क्या हो जाएगा एक्सपायर? जानें इस सवाल का जवाब