जब भी कोई बड़ा त्योहार आता है तो इस दिन शराब की दुकानों को बंद रखा जाता है. तमाम सुरक्षा कारणों और कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन की तरफ से ये फैसला लिया जाता है. अब दिल्ली में अप्रैल से लेकर जून तक उन तमाम दिनों की लिस्ट जारी की गई है, जब शराब की बिक्री बंद रहेगी. इसमें ईद से लेकर चुनाव की मतगणना की तारीख भी शामिल है. आज हम आपको इसकी पूरी लिस्ट बताएंगे कि कब दिल्ली में शराब के ठेके बंद रहेंगे. 


अप्रैल में ड्राई डे
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 11 अप्रैल को ईद के मौके पर सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगीं और शराब की बिक्री नहीं होगी. इसके अलावा 17 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर भी ड्राई डे रखा गया है. इसके चार दिन बाद 21 अप्रैल को भी महावीर जयंती मनाई जाएगी, इस दिन भी शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है. 


मई और जून में एक दिन बंद रहेंगी दुकानें
अप्रैल के बाद मई और जून में सिर्फ एक-एक दिन ही ड्राई डे रखा गया है. 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगीं, वहीं जून में ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मौके पर 17 तारीख को ड्राई डे रहेगा. ये आदेश सभी शराब की दुकानों को भेज दिया गया है. यानी इन सभी दिनों में कोई भी शराब की दुकान खुली नहीं रख सकता है. 


चुनाव की तारीख पर भी ड्राई डे
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में लोकसभा चुनाव की तारीखों में भी ड्राई डे का ऐलान किया गया है. इसमें कहा गया है कि वोटिंग और मतगणना के चलते 23 मई 2024 को शाम 6:00 बजे से 25 मई 2024 को शाम 6:00 बजे तक और फिर 4 जून, 2024 को (पूरे दिन) ड्राई डे होगा. बता दें कि राजधानी दिल्ली में 25 मई को एक चरण में वोटिंग होगी. चार जून को देशभर में चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. 


ये भी पढ़ें - Aadhaar Payment System: आधार से भी आप कर सकते हैं पेमेंट, जानें कैसे मिलती है ये सुविधा