Voting Without Voter Card: अगले महीने यानी फरवरी में 5 तारीख को दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर इसके लिए वोट डाले जाएंगे. फिलहाल बात की जाए तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. 8 फरवरी को फैसला हो जाएगा आम आदमी पार्टी फिर सरकार बना रही है.


या फिर किसी और को पार्टी को मिलेगा सत्ता पर काबिज होने का मौका. अगर आप दिल्ली में रहते हैं. और 18 साल से ऊपर हैं. तो इस फैसले में आपका भी योगदान होगा. लेकिन अगर आपको पास वोटर कार्ड मौजूद नहीं है. तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बिना वोटर कार्ड के भी वोट पाएंगे. क्या करना होगा इसके लिए चलिए आपको बताते हैं. 


बिना वोटर वोटर कार्ड डाल सकते हैं वोट


वोट डालने के लिए इलेक्शन कमिशन की ओर से लोगों को वोटर कार्ड जारी किया जाता है. अगले महीने दिल्ली में चुनाव है. जिनके पास पहले से वोटर कार्ड मौजूद नहीं है.वह लोग चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं भी हो. तब भी आप दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट डाल पाएंगे. 


यह भी पढ़ें: इस राज्य के युवाओं की लगी लॉटरी, डिफेंस सर्विस के लिए मिलेगी सरकार से ट्रेनिंग, जानें क्या है स्कीम


इन दस्तावेजों की होगी जरूरत


दरअसल चुनाव में वोट डालने के लिए अगर आपके पास वैलिड आईडी डॉक्यूमेंट होना जरूरी है. तब आप बिना वोटर कार्ड के वोट डाल सकते हैं. इन दस्तावेजों में बात की जाए तो आप आधार कार्ड से वोट डाल सकते हैं. आप मनरेगा जॉब कार्ड से भी वोट डाल सकते हैं. इसके अलावा आप बैंक की पासबुक से भी वोट डाल सकते हैं. तो आप पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट जैसे दस्तावेज को साथ मतदान केंद्र ले जाकर के भी वोट डाल सकते हैं.


यह भी पढ़ें: रिश्ता जोड़ने के बहाने भी रुपये लूट रहे हैं स्कैमर्स, ऐसे 'रिश्तेदारों' से हमेशा रहें सावधान


वोटर लिस्ट में नाम जरूरी


अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है. तब भी आप वोट डाल सकते हैं. लेकिन सिर्फ एक शर्त पर जब आपका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद हो. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होता. तो आपको वोट डालने का मौका नहीं मिलेगा. फिर भले ही आपके पास वोटर कार्ड क्यों ना हो.


यह भी पढ़ें: महाकुंभ में आने वालों का भी बन रहा आयुष्मान कार्ड, बस करना होगा यह काम