Delhi Free Electricity: दिल्ली में इन लोगों के लिए बंद हो सकती है फ्री बिजली, नया नियम लेकर आ रही सरकार!
Subsidy on Electricity: दिल्ली सरकार बिजली बिल पर सब्सिडी कुछ उपभोक्ताओं के लिए हटा सकती है. एनर्जी विभाग इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है.
Delhi Free Electricity: दिल्ली सरकार कुछ उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल सब्सिडी हटा सकती है. अगर ऐसा किया जाता है तो दिल्लीवासियों को अब बिजली के लिए पैसों का भुगतान करना होगा. हालांकि अभी दिल्लीवासियों को बिजली पर जीरो रुपये का भुगतान करना होता है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिनके पास 3 किलोवाट से ज्यादा बिजली का खर्च है, उसके लिए फ्री बिजली की सुविधा खत्म हो सकती है और उन्हें बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है. हिंदुस्तान अखबार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एनर्जी विभाग इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है.
कैबिनेट को भेजा जाएगा प्रस्ताव
एनर्जी विभाग इस प्रस्ताव को तैयार करके दिल्ली गर्वमेंट के कैबिनेट के पास भेजेगा. ऐसे में अगर कैबिनेट की ओर से मंजूरी दे दी जाती है तो इन लोगों के लिए फ्री बिजली की सुविधा हटा दी जाएगी. दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली इलेक्ट्रिकसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) खपत आधारित बिजली सब्सिडी का प्रस्ताव दिया है. आयोग का प्रस्ताव सब्सिडी की सुविधा 3 किलोवॉट बिजली खपत तक सीमित करने का है.
कितने लोग होंगे प्रभावित
अधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस सिस्टम के लागू होने से 10 से 15 फीसदी लोग ही प्रभावित होंगे. वहीं बड़े स्तर पर लोगों को सब्सिडी का लाभ दिया जाना जारी रहेगा. मौजूदा समय में ये फ्री बिजली की सुविधा मांग के आधार पर दी जा रही है, जिसे 1 अक्टूबर 2022 से लागू की गई है.
कितने लोगों को मिल रही दिल्ली फ्री बिजली
फ्री बिजली के रजिस्टेशन करने वालों की संख्या 40.28 लाख है. हालांकि अगले वित्त वर्ष के लिए फ्री बिजली सब्सिडी बुकिंग और रजिस्ट्रेशन के लिए डेट तय नहीं किया गया है. विभाग जल्द ही इसे लेकर फैसला ले सकता है.
200 यूनिट पर जीरो बिल
अभी दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ दिया जा रहा है. वहीं 400 यूनिट पर 50 फीसदी बिल या अधिकत 800 रुपये देना होता है. दिल्ली में 58 लाख इलेक्ट्रिक उपभोक्ता हैं, जिसमें 47 लाख घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Indigo: बोईंग से 500 जेट खरीदने की डील को लेकर इंडिगो का आया बड़ा बयान