दिल्ली में इन छात्रों की बल्ले-बल्ले, विदेश में पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएगी राज्य सरकार, जानें इस स्कीम के बारे में
Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में डॉ अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना का हुआ ऐलान. इसके तहत दिल्ली के एससी एसटी वर्ग से आने वाले छात्रों को फायदा मिलेगा. जानें पुरी जानकारी.
Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनो में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर हैट्रिक लगाने के मौके को नहीं चूकना चाहती. पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नागरिकों के लिए एक से एक योजनाओं का ऐलान किया है.
पहले उन्होंने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को शुरू करने का ऐलान किया. तो उसके बाद उन्होंने संजीवनी योजना से बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देने की घोषणा की. तो वहीं अब संसद में डॉ अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच उन्होंने डॉ अंबेडकर के नाम पर प्रदेश के एससी एसटी वर्ग से आने वाले छात्रों के लिए नई स्कॉलरशिप योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है. चलिए बताते हैं योजना से जुड़ी जानकारी.
छात्रों को मिलेगा डॉ अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप का फायदा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कल यानी 21 दिसंबर को डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में एक योजना शुरू की, इस योजना का नाम है डॉ अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना. इसके तहत दिल्ली के एससी एसटी वर्ग से ताल्लुक वर्ग से आने वाले छात्रों को फायदा मिलेगा. इस योजना के तहत एससी एसटी वर्ग के छात्रों की विदेश में उच्च शिक्षा का पूरा खर्च दिल्ली सरकार की ओर से उठाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: यूपीआई से किन-किन तरीकों से कर सकते हैं पेमेंट? जानें इसके फीचर्स और ट्रांजेक्शन लिमिट
योजना को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा "मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि दलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति उच्च शिक्षा से वंचित न रहे. इसके लिए मैं डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा कर रहा हूं. अब दलित समुदाय का कोई भी छात्र जो दुनिया भर के शीर्ष विश्वद्यालयों में पढ़ना चाहता है. दिल्ली सरकार छात्रों के दाखिले के बाद उनका खर्च वहन करेगी."
यह भी पढ़ें: इतने घंटे बाद बेकार हो जाता है ऑनलाइन बुक किया जनरल टिकट, टीटी लगा देगा पेनाल्टी
सरकार उठाएगी पढ़ाई का पूरा खर्च
बता दें डॉ अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप के तहत दिल्ली के एससी-एसटी वर्ग के किसी भी छात्र का एडमिशन अगर विदेश के किसी विश्वविद्यालय में होता है. तो दिल्ली सरकार उसकी शिक्षा, उसकी यात्रा और उसके रहने का पूरा खर्च उठाएगी. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार की इस योजना में सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी शामिल किए जाएंगे. हालांकि फिलहाल इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. योजना कब शुरू होगी इस बारे में जल्दी ऐलान किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Pan 2.0 के दौर में क्या आपके पास है एक्स्ट्रा पैन, विड्रॉ नहीं करने पर कितनी मिलेगी सजा?