Government Road Accident Scheme: केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें हो दोनों ही नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं लेकर आती हैं. अलग-अलग तरह के लोगों की और उनकी जरूरत के आधार पर सरकार योजनाएं शुरू करती हैं. हर साल भारत में बहुत से सड़क हादसे होते हैं. जिनमें कई हजार लोग अपनी जान गंवा देते हैं. और इन हादसों में जान गंवाने का सबसे बड़ा कारण होता है. समय पर इलाज न मिलना.
लेकिन अब इसके लिए सरकार लोगों को सड़क हादसों में मदद देने के लिए योजनाएं चला रही हैं. हाल ही में केन्द्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सड़क हादसों में घायलों को कैशलेस इलाज की मदद देने के लिए नई योजना शुरू करने का ऐलान किया है. बता दें दिल्ली में दुर्घटनाओं में मदद के लिए फरिश्ते योजना चलाई जा रही है. जानें इन दोनों योजनाओं में क्या है अंतर.
केन्द्र सरकार शुरू कर रही है नई योजना
भारत सरकार देश के लोगों के लिए कई हितकारी योजनाएं चला रही है. हाल ही में केन्द्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गड़करी ने देश भर में सड़क दुर्घनाओं में पीड़ितों की मदद के लिए नई योजना शुरू करने का ऐलान किया है. पिछले साल सरकार ने चंडीगढ़ में इस योजना को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत लाॅन्च किया था. इसके बाद इस योजना को असम, पंजाब, हरियाणा और पुदुचेरी जैसे भारत के कुछ और राज्यों में शुरू किया गया है.
यह भी पढ़ें: कितने साल में बदल लेना चाहिए आधार कार्ड का फोटो? परेशानी में पड़ने से पहले जान लें नियम
अब इस योजना को पूरे देश भर में शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है. बता दें इस योजना के तहत सरकार की ओर से हादसे के सात दिनों तक या फिर 1.5 लाख रुपये तक फ्री कैशलेस इलाज दिया जाएगा. आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ज अस्पतालों में इस योजना के तहत लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: यूपी में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, जानें किन राज्यों में पहले से लागू है ये नियम
दिल्ली सरकार चलाती है फरिश्ते स्कीम
दिल्ली सरकार ने साल 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने के लिए फरिश्ते योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत दिल्ली में किसी तरह का दुर्घटना होने पर पीड़ितों को मुफ्त इलाज मिलता है. इतना ही नहीं पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को 2 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाता है.
केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई हादसों में घायलों को मदद देने के लिए योजना में 1.5 रुपये तक की लिमिट है. वहीं दिल्ली की फरिश्ते योजना में सरकार ने इस तरह की कोई लिमिट तय नहीं की है. बता दें दिल्ली के सभी अस्पतालों में इस योजना के तहत लाभ मिलेगा. बता दें बीच में यह योजना बंद कर दी गई थी इसे अब दोबारा शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: क्या होता है वोट ट्रांसफर, जिसके चलते रद्द हो सकता है अवध ओझा का नामांकन