Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: इस साल जब दिल्ली सरकार का बजट पेश हुआ था. तो उस बजट में महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार की ओर से एक खास योजना का जिक्र किया गया था. दिल्ली की वर्तमान वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्ली सरकार की ओर ने महिलाओं को आर्थिक लाभ देते हुए उनके लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया था. इस महिला सम्मान योजना के तहत सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे.
हालांकि दिल्ली सरकार द्वारा अभी महिला सम्मान योजना को शुरू नहीं किया गया है. इसी बीच अब योजना को लेके दिल्ली की महिलाओं के मन में यह सवाल आ रहा है कि कब से इस योजना को शुरू किया जाएगा और कबसे उन्हें एक हजार रुपये मिलेंगे. चलिए आपको बताते हैं यह योजना कब की जा सकती है शुरू.
क्या है दिल्ली सरकार की प्लानिंग?
दिल्ली सरकार पहले ही महिलाओं को बहुत से लाभ देती है. दिल्ली सरकार द्वारा पहले ही महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में सफर करने पर शुल्क नहीं लिया जाता है. तो वहीं अब दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का भी ऐलान कर दिया गया है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इस साल दिल्ली सरकार के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया गया था.
लेकिन कई महीने गुजरने के बाद भी सरकार द्वारा अब तक योजनाओं को शुरू करने को लेकर कोई काम नहीं किया गया है ना ही दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के बारे मेंकुछ दिशा निर्देश जारी किए गए. हालांकि जानकारों द्वारा अनुमान नहीं लगाया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की प्लानिंग के अनुसार जल्दी योजना को शुरू किया जा सकता है.
किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?
दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के लिए 2000 करोड रुपए का बजट पेश किया गया है. इस योजना का लाभ उन्हें महिलाओं को मिलेगा जो दिल्ली की निवासी होंगी. जिनका नाम दिल्ली की वोटर लिस्ट में शामिल होगा. योजना का लाभ देने के लिए महिलाओं की कम से कम उम्र 18 साल होनी जरूरी है.
इसके साथ उनके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज होने भी जरूरी हैं. तू वही जो महिलाएं योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन देंगे उनके पास चालू मोबाइल नंबर, एक्टिव बैंक खाता और ईमेल आईडी भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने का सबसे आसान तरीका, नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, चुटकियों में हो जाएगा काम