Delhi Government Benefits For Men: दिल्ली सरकार ने हाल ही में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की है. इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को फिलहाल हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से इस योजना से जुड़ा एक ऐलान और किया गया है. उन्होंने बताया कि अगर अगले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनती है. तो महिलाओं को 1000 रुपये नहीं बल्कि 2100 रुपये दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार महिलाओं के लिए जहां इतना कुछ कर रही है. तो वहीं लोगों के मन में सवाल आता है. क्या पुरुषों के लिए भी दिल्ली सरकार की ओर से कुछ किया जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं पुरुषों को दिल्ली सरकार की ओर से क्या-क्या लाभ मिल रहा है.
महिलाओं के लिए शुरू 2100 रुपये की योजना
दिल्ली में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार राज्य के लोगों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की गई है. आम आदमी पार्टी दोबारा से दिल्ली में सरकार बनाती है तो इस योजना में महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: यूपी में इन लोगों के बिजली बिल नहीं होंगे माफ, जान लीजिए OTS योजना के नियम
फिलहाल इस योजना में महिलाओं को 1000 रुपये देने का प्रावधान है. बता दें दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बस में यात्रा करना पहले ही फ्री कर दिया है. और अब इस आर्थिक सहायता राशि योजना से भी सरकार ने महिलाओं के हितों को साधने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें: 12 डिजिट का नंबर मतलब आधार ही होगा? जरूर करें वैरीफाई, ये रहा पूरा प्रॉसेस
पुरुषों को क्या देती है दिल्ली सरकार?
अगर आप सीधे तौर पर देखें तो पुरुषों के लिए इस तरह की कोई स्कीम नहीं है. जिसमें सिर्फ पुरुषों को ही लाभ मिले. हालांकि दिल्ली सरकार की कुछ योजनाएं ऐसी हैं जिनमें पुरुष भी लाभ उठा सकते हैं. इसमें बात की जाए तो दिल्ली आरोग्य कोष योजना शामिल है.
इस योजना के तहत दिल्ली सरकार स्त्री और पुरुष दोनों को ही फ्री इलाज की सुविधा प्रदान करती है. इसके अलावा श्रमिक कल्याण योजना के तहत दिल्ली सरकार 60 साल की उम्र के बाद रजिस्टर्ड श्रमिकों को 3000 रुपये की हर महीने पेंशन देती है. इसके अलावा सरकार इसी तरह की और भी योजनाएं चलाती है.
यह भी पढ़ें: अपार कार्ड क्या है, इसके क्या फायदे हैं और ये किन राज्यों में लागू है?