भाजपा सरकार बनने के बाद दिल्ली के लोगों की मौज होने जा रही है. दिल्ली सरकार ने अपने बजट में केंद्र की कई योजनाओं को राजधानी में लागू करने के साथ ही दो बड़ी योजनाओं पर टॉपअप का भी ऐलान कर दिया है. दअरसल, इससे पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया था, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद इन्हें लागू किया जा रहा है. आयुष्मान योजना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.
अब दिल्ली की भाजपा सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना और पीएम सूर्य घर योजना को भी दिल्ली में लागू करने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही इस योजना पर दिल्ली सरकार टॉपअप भी दे रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किसान सम्मान निधि में दिल्ली सरकार कितना टॉपअप दे रही है. दिल्ली के लोगों का इससे कितना फायदा होगा और किन लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
किसान सम्मान निधि में मिलेगा 3000 का टॉपअप
बता दें, बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किसानो को पीएम किसान योजना के तहत टॉपअप देने का वादा किया था. दिल्ली सरकार ने बजट पेश करते हुए इस वादे को पूरा करने की घोषणा कर दी है. यह पहली बार है जब दिल्ली के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा. इसके तहत किसानों को केंद्र सरकार से मिलने वाले 6000 रुपये के अतिरिक्त राज्य सरकार की ओर से सालाना 3000 रुपये दिए जाएंगे. इस तरह यहां के किसानों को सालाना 9000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. यह रकम तीन बार में किसानों के खाते में भेजी जाएगी. इसके लिए दिल्ली सरकार ने 4.85 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. इस योजना को दिल्ली सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि राज्य टॉपअप योजना नाम दिया है.
पीएम सूर्य घर योजना पर भी मिलेगा टॉपअप
दिल्ली सरकार पीएम सूर्य घर योजना पर भी टॉपअप का ऐलान किया है. योजना के तहत दिल्ली सरकार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना राज्य टॉपअप के नाम से नई योजना शुरू करेगी. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार दिल्ली के आवासीय उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने पर 78000 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान करेगी. इसके लिए 50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. योजना के तहत अगले तीन वर्षों में 2.3 लाख आवासीय छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के किसानों की होगी मौज, जानें पीएम किसान योजना के तहत कैसे मिलेंगे 9 हजार रुपये