प्रीमियम बसों में लोग करेंगे सफर, जानें क्या है दिल्ली की बस एग्रीगेटर योजना
Premium Bus Service In Delhi: दिल्ली में अब प्रीमीयम बस सर्विस शुरू होने वाली है. किस तरह की होंगी बसें. कैसे होगी उनकी बुकिंग. क्या है दिल्ली सरकार की बस एग्रीगेटर योजना. चलिए है आपको बताते हैं.
Premium Bus Service In Delhi: दिल्ली वासियों के लिए एक नई खुशखबरी आई है. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आप दिल्ली वासियों के लिए प्रीमियम बस सर्विस शुरू करने का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में साल दर साल लोगों की जनसंख्या बढ़ती जा रही है. प्राइवेट वाहनों के अलावा बहुत से लोगों दिल्ली में बसों से सफर करते हैं. तो अब वही अगले 10 दिनों में दिल्ली वासियों को एक बिल्कुल नई तरह की बसों में सफर करने का अनुभव में मिलेगा. किस तरह की होंगी बसें. कैसे होगी उनकी बुकिंग. क्या है दिल्ली सरकार की बस एग्रीगेटर योजना. चलिए है आपको बताते हैं.
किराया और रूट कंपनी तय करेगी
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने प्रीमियम बस की सर्विस को लेकर एक जरूरी जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिनों के भीतर ही दिल्ली में प्रीमियम बस चलना शुरू हो जाएगी. इसके लिए दो कंपनियों से करार किया जा चुका है. एक कंपनी उबर है तो वहीं दूसरी कंपनी आवेग नाम की है.
उबर ने कुछ दिनों पहले ही अपनी बसों का ट्रायल शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार की ओर से उबर कंपनी को हरी झंडी मिल चुकी है. अब 25 रूटों पर उबर प्रीमियम बसें चलाएगी. बता दें यह सभी बस इलेक्ट्रिक बस होंगी और इनमें लोगों को अच्छी फैसेलिटी मिलेगी.
भले ही यह बस सर्विस दिल्ली सरकार की देखरेख में चलाई जाएगी, लेकिन किराए को लेकर और बसों के रूट को लेकर पूरी तरह से कंपनियों को छूट दी जाएगी. यानी किस रूट का किराया कितना होगा और बस कौन से रूट पर चलेगी यह बस संचालक कंपनी ही तय करेंगी.
महिलाओं को नहीं मिलेगा मुफ्त टिकट
बता दें दिल्ली सरकार की डीटीसी बस सर्विस में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने का अधिकार है. लेकिन सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक प्रीमियम बस सर्विस के तहत जो बसें चलेंगी उनमें महिलाओं को फ्री यात्रा का लाभ नहीं मिलेगा.
इस तरह कर सकते हैं बुक
जिस तरह उबर की कैब बुक की जाती है. उसी तरह लोग उबर की प्रीमियम बस में सीट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे. 7 दिन पहले बस में फ्री बुकिंग की जा सकती है. इसके साथ ही आपको ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन भी मिलेगा. तो अप के तहत आपको बस की लाइव लोकेशन और रूट और ऐस्टीमेटेड टाइम अराइवल चेक करने का ऑप्शन भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: मुश्किल में रिश्तेदार भले फोन न उठाएं, लेकिन इमरजेंसी फंड नहीं छोड़ेंगे साथ, जानें इसके फायदे