Jobless Labourers: ग्रैप-4 की वजह से जॉबलेस हुए मजदूरों को कैसे मिलेंगे 8000 रुपये? जान लें दिल्ली सरकार की इस योजना का हर नियम
Jobless Labourers: दिल्ली श्रमिक कल्याण बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली में करीब 90 हजार मजदूर रजिस्टर्ड हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है.
दिल्ली के पॉल्यूशन ने हर साल की तरह इस साल भी तमाम लोगों का जीना हराम कर दिया. इस बार पॉल्यूशन का लेवल अपने रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा और लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. बाहर निकलने वाले लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी थी और आंखों पर भी इसका असर पड़ रहा था. यही वजह थी कि दिल्ली एनसीआर में कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं, जिसे GRAP-4 कहा जाता है. हालांकि ये पाबंदियां हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होतीं, कई लोगों को इससे काफी ज्यादा नुकसान भी झेलना पड़ता है, खासतौर पर मजदूर वर्ग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो जाती है.
खाते में आएगी आर्थिक मदद
जो लोग रोज कमाते हैं और फिर शाम को अपने घर का राशन लेकर खाते हैं उन लोगों के लिए ग्रैप-4 काफी नुकसानदायक है. ऐसे तमाम मजदूरों के सामने हर साल संकट खड़ा हो जाता है और खाने तक के लाले पड़ जाते हैं. इसीलिए दिल्ली सरकार की तरफ से मजदूरों को आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया है. ग्रैप-4 के चलते बेरोजगारी का सामने कर रहे मजदूरों को 8 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
किन मजदूरों को मिलेगा लाभ?
दिल्ली श्रमिक कल्याण बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली में करीब 90 हजार मजदूर रजिस्टर्ड हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है. हालांकि इसके लिए पहले सत्यापन भी किया जाएगा. जिस दिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आदेश जारी हुए थे, उसी दिन को आधार मानकर सत्यापन किया जाएगा. मजदूरों के आधार कार्ड से जुड़े खाते में सीधे ये पैसा डाल दिया जाएगा.
ये है पूरा प्रोसेस
श्रमिक कल्याण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मजदूर तमाम शर्तें और सत्यापन का पूरा प्रोसेस देख सकते हैं. साथ ही इसमें नए मजदूरों के रजिस्ट्रेशन की भी पूरी प्रक्रिया बताई गई है. जो मजदूर पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, उन्हें सरकार की तरफ से मैसेज से जानकारी दी जा रही है. इसके बाद श्रमिकों को खुद का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना होगा और फिर उनके खाते में ये सहायता राशि डाल दी जाएगी.
ये भी पढ़ें - आधार कार्ड में इन चीजों को सिर्फ एक बार बदल सकते हैं आप, ये हैं नियम