दिल्ली एयरपोर्ट पर इस राज्य के लोगों को मिलेगी ये खास सुविधा, जानें कैसे मिलेगा फायदा
Help Centre For Punjabi's At Delhi Airport: पंजाब सरकार ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने जाने वाले पंजाबियों के लिए और उन पंजाबियों के लिए जो एनआरआई हैं एक हेल्प सेंटर बनाया है.
Help Centre For Punjabi's At Delhi Airport: भारत की राजधानी दिल्ली में बना इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जिसे इसी एयरपोर्ट भी कहा जाता है. यह एयरपोर्ट भारत का सबसे प्रमुख एयरपोर्ट माना जाता है. हाल ही में दुनिया के व्यस्ततम हवाई अड्डों की जारी की गई सूची में दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट 10वें स्थान पर था. साल 2024 में 72.2 मिलियन लोग दिल्ली एयरपोर्ट के जरिए गुजरे. और अपने आप में यह बेहद बड़ी उपलब्धि है.
रोजाना दिल्ली एयरपोर्ट पर तकरीबन 50 हजार यात्री आते जाते हैं. इनमें भारत के अलग राज्यों से भी बहुत से लोग होते हैं. अभी हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने राज्य के लोगों के लिए एक हेल्प सेंटर लॉन्च किया है. राज्य के नागरिक किसी भी परेशानी के समय इस हेल्प सेंटर से मदद ले सकेंगे. किस तरह ले पाएंगे मदद चाहिए आपको बताते हैं.
पंजाब ने बनाया दिल्ली एयरपोर्ट पर हेल्प सेंटर
पंजाब सरकार ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने जाने वाले पंजाबियों के लिए और उन पंजाबियों के लिए जो एनआरआई हैं एक हेल्प सेंटर बनाया है. पंजाब से बहुत से लोग ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड यूनाइटेड किंगडम और कनाडा आते-जाते रहते हैं. इसीलिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आईजीआई एयरपोर्ट पर उनकी हेल्प के लिए एक हेल्प सेंटर बनाया है.
इसके लिए पंजाब सरकार ने एक प्राइवेट कंपनी से समझौता किया है. कल यानी 8 अगस्त को खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने इस हेल्प सेंटर का इनॉग्रेशन किया था. अब यह हेल्प सेंटर पंजाबियों और एनआरआई पंजाबियों के लिए चालू हो चुका है.
मिलेगी हर तरह की मदद
पंजाब सरकार का यह हेल्प सेंटर आईजीआई यानी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर बनाया गया है. इस हेल्प सेंटर के जरिए पंजाबियों को और बाहर रह रहे पंजाबियों को फ्लाइट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या हो. कनेक्टिंग फ्लाइट को लेकर दिक्कत हो या फिर टैक्सी सर्विस लेनी हो.
या उनका कोई सामान खो गया हो. इस तरह की सारी मदद इस हेल्प सेंटर से मुहैया करवाई जाएंगी.इतना ही नहीं अगर कोई इमरजेंसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है तो यात्रियों और उनके रिश्तेदारों के लिए दिल्ली के पंजाब भवन में उन्हें रहने के लिए कमरा भी उपलब्ध करवाए जाएंगे.
इस तरह ले सकते हैं मदद
पंजाब सरकार के इस हेल्प सेंटर पर काम करने वालो में जो लोग शामिल होंगे. उन्हें इंग्लिश, हिंदी और पंजाबी भाषा का अच्छे से ज्ञान होगा. ताकि वह पंजाबियों से बात करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए. कोई भी दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर जाकर इस हेल्प सेंटर से मदद मांग सकता है. इस हेल्प सेंटर के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. 011-61232182 इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी मदद की मांग की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: बिहार को मिली नई वंदे भारत एक्सप्रेस, क्या होगा रूट... कितना होगा किराया, जानें सब कुछ