दिल्ली में सिर्फ इन महिलाओं को मिल पाएंगे 2500 रुपये, सरकार ने तय की ये शर्त
Mahila Samriddhi Yojana: महिला समृद्धि योजना को लेकर सरकार की तरफ से एक और शर्त और तय की गई है. जिससे दिल्ली की लाखों महिलाओं पर प्रभाव पड़ेगा. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में.

Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में महिला समृद्धि योजना शुरू हो चुकी है. इस योजना के जरिए दिल्ली की महिलाओं हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. दिल्ली की तकरीबन लाखों महिलाओं को सरकार की इस योजना का लाभ मिलने का अमुमान लगाया जा रहा है.
दिल्ली सरकार की ओर से योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. उन पत्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को ही लाभ मिलेगा. योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र से लेकर आय तक तय की गई है. इसके साथ ही एक और शर्त और तय की गई है. जिससे दिल्ली की लाखों महिलाओं पर प्रभाव पड़ेगा. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में.
परिवार की एक ही महिला को मिलेगा लाभ
दिल्ली सरकार की ओर से महिला समृद्धि योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी की गई है. सरकार ने इस योजना के तहत परिवार की सिर्फ एक ही महिलाओं को लाभ देने का प्रावधान रखा है. यानी अगर किसी परिवार में एक से ज्यादा महिलाएं हैं. तो उन सभी को लाभ नहीं मिल पाएगा उनमें से सिर्फ एक ही महिला को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में महिलाओं को बिना ब्याज के कैसे मिलेगा एक लाख तक का लोन? जान लीजिए नियम
उनमें से किसी महिला को लाभ मिलेगा. इसके लिए कोई दिशा निर्देश तय नहीं किए गए है. बता दें सरकार की इस शर्त से काफी महिलाओं को नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि कई परिवार ऐसे हैं. जिनमें एक से ज्यादा महिलाएं इस योजना के लिए पात्र है. लेकिन बावजूद इसके अब उन्हें योजना में 2500 रुपये नहीं मिल पाएंगे
यह भी पढ़ें: 10 लाख लोगों का बिजली बिल हो गया है जीरो! इस स्कीम से हर महीने 15 हजार की भी कमाई
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
इसके अलावा बात की जाए तो महिलाओं के पास योजना में लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना भी जरूरी है. बिना इन दस्तावेजों के महिलाओं को योजना में लाभ ही नहीं मिल पाएगा. इनमें बात की जाए तो दिल्ली का वोटर कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दिल्ली के पत्ते का आधार कार्ड और बीपीएल कार्ड होना जरूरी है. इनमें से अगर एक भी दस्तावेज महिलाओं के पास नहीं होता तो उन्हें योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा. बता दें जिन महिलाओं के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख से ज्यादा है उन्हें भी योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें: अब लिफ्ट का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर होगा चालान, जाने कहां और कैसे करना होगा इसके लिए अप्लाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
