Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में कल 8 मार्च को दिल्ली सरकार की ओर से महिला समृद्धि योजना शुरू कर दी गई है. इस योजना के जरिए दिल्ली की महिलाओं को अब हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. दिल्ली की तकरीबन 15 लाख से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलेगा. दिल्ली सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना में लाभ लेने के लिए कई पात्रताएं तय की गई हैं. इन पात्रताओं को पूरा करने वालों को ही दिल्ली सरकार की इस महिला समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा.
इस योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास कुछ दस्तावेज भी होने जरूरी है. जिनमें दिल्ली का वोटर कार्ड भी एक बेहद अहम दस्तावेज है. दिल्ली की महिलाओं के मन में योजना को लेकर एक सवाल यह भी है. जिन महिलाओं का वोटर कार्ड एक साल पुराना है. क्या उन्हें भी लाभ मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं इसे लेकर क्या हैं नियम.
एक साल पुराने वोटर कार्ड पर मिलेगा लाभ?
कल यानी 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना लागू कर दी गई है. इस योजना के तहत अब दिल्ली की 15 लाख से ज्यादा महिलाओं को ढाई हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. लेकिन कई महिलाओं के मन में यह सवाल आ रहा है. क्या 1 साल पुराने वोटर कार्ड वाली महिलाओं को भी योजना के तहत लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: शिव-पार्वती की शादी वाली जगह होती है डेस्टिनेशन वेडिंग, ये है बुक करने का तरीका
तो आपको बता दें इन महिलाओं को लाभ नहीं मिल पाएगा. क्योंकि सरकार की ओर से इस योजना को लेकर पात्रताएं तय की गई है. जिनमें लाभ लेने वाली महिलाओं का दिल्ली में कम से कम 5 साल तक रहना जरूरी है. 5 साल पुराने वोटर कार्ड वाली महिलाओं को ही लाभ मिल पाएगा. लेकिन अगर महिला 5 साल पहले से दिल्ली में रह रही है. लेकिन वोटर कार्ड एक साल पुराना है. तो फिर दूसरा कोई दस्तावेज देना होगा.
यह भी पढ़ें: विंडो से लिया टिकट खो जाए तो कैसे यात्रा कर सकते हैं आप, ये है नियम
योजना में तय की गई हैं यह पात्रताएं
बता दें दिल्ली सरकार की ओर से महिला समृद्धि योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं के लिए कुछ पात्रताएं की गई है. इन पात्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को ही योजना का लाभ मिल पाएगा. इसमें एक पात्रता यह भी है कि जो महिला योजना में आवेदन करना चाहती है. उसे कम से कम दिल्ली में 5 साल रहना जरूरी है.
इसके अलावा दिल्ली के एड्रेस का वोटर कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है. महिलाएं पहले से ही किसी सरकारी योजना के तहत आर्थिक लाभ ना ले रही हों. इसके अलावा महिलाएं सरकारी पद पर न हो. उनके परिवार में कोई आयकर दाता न हो. और उनके पास बीपीएल कार्ड होना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: पति की कमाई तीन लाख और पत्नी हाउस वाइफ, क्या दिल्ली की ऐसी औरतों को मिलेंगे महिला सम्मान के पैसे?