(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में किसी भी तरह की हो शिकायत, इस ऐप के जरिए हो जाएंगे सब काम
Delhi MCD 311 App: आप दिल्ली में रहते हैं. और आपके क्षेत्र में गंदगी या कूड़े या गली में पानी भरने की कोई समस्या है. तो फिर इस ऐप के इस्तेमाल से आप तुरंत समस्या से छुटकारा पा लेंगे.
Delhi MCD 311 App: दिल्ली में दिन ब दिन जनसंख्या बढ़ती जा रही है. इसीलिए दिल्ली में लगातार कंस्ट्रक्शन भी होता है. फिलहाल बात की जाए तो दक्षिण पूर्वी दिल्ली में गलियों की मरम्मत का काम चल रहा है. जिस वजह से कई गलियों में कूड़े का ढेर जमा है.
तो वहीं इस वजह से कई गलियों में पानी की निकासी भी प्रभावित हुई है. बहुत सी ऐसी गलियां है. जहां नाले का पानी भरा हुआ है. जिससे दिल्ली वासियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोकल पार्षदों से इस बारे में शिकायत करने के बाद भी अक्सर सफाई समय पर नहीं होती.
इसके अलावा भी लोगों के क्षेत्र में बहुत परेशानियां होती हैं. अगर आपके क्षेत्र में भी है कोई समस्या. तो फिर आपको परेशान नहीं होना है. इस ऐप के जरिए आपकी शिकयत सीधे एमसीडी दफ्तर पहुंचेगी जिस पर 24 घंटे में कार्रवाई भी होगी.
डाउनलोड करें MCD 311 ऐप
दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में महासफाई का अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए सरकार की ओर से लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एमसीडी का ऐप जारी की गई है. इस ऐप का नाम है MCD 311 ऐप. इस ऐप के इस्तेमाल से आप अपने क्षेत्र के आसपास मौजूद किसी प्रकार की गंदगी की समस्या की शिकायत कर सकते हैं.
इसके साथ ही आप आवारा पशुओं से भी जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में शिकायत दर्ज कर सकते हैं. कई बार लोकल अथॉरिटी में शिकायत दर्ज करते हैं. तो उसपर सुनवाई होने में बहुत समय लग जाता है. लेकिन अगर आप MCD 311 ऐप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करते हैं. तो फिर उसपर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाती है.
कैसे करें इस्तेमाल?
MCD 311 ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर खुदको रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आपको एक पिन बनानी होगी. जिसके इस्तेमाल से आप कभी भी ऐप को दोबारा ओपन कर पाएंगे. ऐप में रजिस्टर होने के बाद आप लाॅगिन करके किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में शिकायत दर्ज कर पाएंगे.
किन कामों बारे में कर सकते हैं शिकायत?
इस ऐप के जरिए आप सिर्फ साफ-सफाई के बारे में ही नहीं. बल्कि और भी बहुत से कामों को लेकर शिकायत कर सकते हैं. जिसमें पानी के टैंकर की समस्या से लेकर क्षेत्र की बिजली समस्या और प्राप्रर्टी टैक्स से जुडे काम. टोल टैक्स, पब्लिक हेल्थ समेत कुल 12 कैटेगरी में शिकायत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पैन कार्ड नहीं होने पर रुक जाएंगे बहुत से काम, जानिए खो जाने पर कैसे बनवा सकते हैं दोबारा