Delhi Metro Scam: दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी रेल सेवा है. रोजाना दिल्ली मेट्रो के जरिए 10 लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो लोगों के लिए एक लाइफ लाइन की तरह है. दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोग मेट्रो के जरिए दफ्तर जाते हैं. अगर किसी को दिल्ली एनसीआर में कहीं घूमने जाना हो. तो ज्यादातर लोग मेट्रो से जाना ही पसंद करते हैं.


खासतौर पर गर्मियों के मौसम में तो लोग कार या बाइक के बजाए मेट्रो को ही प्रिफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो में मेट्रो कार्ड के अलावा क्यूआर टिकट होती है. हाल ही में दिल्ली मेट्रो में एक नया स्कैम सामने आया है. एंट्री और एग्जिट के समय यह स्कैम नजर आया है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ वीडियो भी वायरल हुए है. चलिए आपको बताते हैं कैसे आप इस स्कैम से बच सकते हैं. 


दिल्ली मेट्रो में नया स्कैम


अगर आप दिल्ली मेट्रो में फ्रिक्वेंटली सफर करते हैं. तो यह खबर आपके लिए है. दिल्ली मेट्रो में एक नया स्कैम सामने आया है. यहां कार्ड लगाकर एंट्री करते वक्त एक शख्स के साथ पीछे से एक शख्स ने खुदको दिल्ली मेट्रो का स्टाफ एंट्री ले ली. बता दें दिल्ली मेट्रो में स्टाफ और आम आदमियों के लिए अलग-अलग एंट्री एग्जिट है. यानी शख्स ने फर्जी तरीके से मेट्रो स्टेशन में एंट्री ले ली.



 


यह भी पढ़ें: राशन कार्ड के रंग से पता चलता है किस कैटेगरी में हैं आप, जान लें इनके फायदे


बता दें ऐसे एंट्री करने की स्थिति में कार्ड ब्लॉक हो सकता है. आप अगर एग्जिट गेट पर इसे इस्तेमाल करेंगे. तो फिर ऐसे में वहां मान्य नहीं होगा.  इसीलिए जब आप मेट्रो स्टेशन में एंट्री लें तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके साथ और कोई एंट्री न कर लें. नहीं तो आपका कार्ड ब्लाॅक हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: राशन कार्ड खो गया तो परेशान न हो राशन कार्ड धारक, अब ये तरकीब भी आसानी से दिला देगी फ्री अनाज


काउंटर पर भी होता है स्कैम


आपको बता दें दिल्ली मेट्रो के प्लेटफार्म पर एंट्री के दौरान ही यात्रा में स्कैम नहीं हो रहा. बल्कि मेट्रो पर टिकट खरीदते वक्त टिकट काउंटर पर भी स्कैम हो रहा है. अभी कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक शख्स टिकट काउंटर से टिकट खरीद रहा था. तो टिकट डिस्ट्रीब्यूटर ने उसे पैसे वापस करने के दौरान पैसों में गड़बड़ी कर दी थी. यानी दिल्ली मेट्रो से सफर करते वक्त आपको सजग रहने की जरूरत है. नहीं तो आपके साथ स्कैम हो सकता है. इस स्कैम से बचने के लिए आप टिकट लेते वक्त ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में किस दिन से बनने शुरू होंगे आयुष्मान कार्ड, लोगों को कितने रुपये का इलाज मिलेगा एकदम फ्री?