Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी भारत का सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है. दिल्ली मेट्रो से रोजाना 10 लाख से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं. दिल्ली एनसीआर में रोजाना कई यात्री दफ्तर से ऑफिस और ऑफिस से दफ्तर दिल्ली मेट्रो के जरिए ही जाते हैं. साल 2005 में दिल्ली मेट्रो का उद्घाटन हुआ था. तब से लेकर अब तक दिल्ली मेट्रो लगातार अपने नेटवर्क को भी बढ़ाती जा रही है. दिल्ली मेट्रो में कुल 10 लाइनें हैं.


इनमें से ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन, रेड लाइन और येलो लाइन इन लाइनों पर सबसे ज्यादा यात्री सवारी करते हैं. कई बार ऐसी जगह भी होती हैं जहां लोगों को पहली दफा जाना होता है. तो कई बार दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में कई लोग पहली बार आते हैं. जिन्होंने कभी दिल्ली मेट्रो सफर नहीं किया होता. ऐसे किस स्टेशन से कौन सी मेट्रो पकड़नी है. यह जानने में उन्हें बड़ी दिक्कत होती है. चलिए आपको बताते हैं इसके तरीके. 


डीएमआरसी की इस ऐप से पता कर सकते हैं रूट


दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क काफी बड़ा है और एक मेट्रो स्टेशन पर बहुत सी लाइनें होती हैं. अगर आपको पता नहीं होगा आपको किस लाइन से जाना है. तो आपका काफी समय खराब हो सकता है और आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. इसीलिए आप दिल्ली सारथी यानी डीएमआरसी की मोमेंटम 2.0 ऐप आपके काम आ सकती है. इस ऐप के इस्तेमाल से न सिर्फ आप मेट्रो का रूट चेक कर पाएंगे. बल्कि आप अपनी यात्रा से जुड़ी और भी जरूरी जानकारी चेक कर पाएंगे. यह ऐप एंड्रॉइड और आईफ़ोन दोनों में मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना की लिस्ट में नहीं आ रहा है नाम? जान लें कैसे करना है आवेदन


इस तरह कर सकते हैं चेक


जैसे ही आप डीएमआरसी की मोमेंटम 2.0 ऐप अपने फोन में इंस्टाॅल कर लेते हैं. इसके बाद आपको ऐप ओपन करना है. और इसमें 'प्लान योर जर्नी' के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने दो कॉलम आएंगे. जिन्हें आपको फिल करना है. पहले ऑप्शन में  डिपार्ट फ्रॉम होगा. इसमें आपको वह स्टेशन सेलेक्ट करना होगा. जहां से आप अपनी यात्रा करने वाले हैं. दूसरे में आपके सामने डेस्टिनेशन स्टेशन सिलेक्ट करने का ऑप्शन होगा. 


यह भी पढ़ें: AQI हजार के पार और शादियों में जमकर हो रही आतिशबाजी, जानें इसे लेकर क्या है नियम


इसमें आपको वह स्टेशन चुनना है. जहां तक आपको यात्रा करनी है. इसके बाद आप 'शो रूट एंड फेयर' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने आपका रूट आ जाएगा. और आपको यह भी बता दिया जाएगा आपको मेट्रो बदलनी है या नहीं बदलनी है. इसके साथ ही यात्रा में कितना समय लगेगा, कितना किराया है यह पूरी जानकारी भी आपको स्क्रीन पर दिख जाएगी. 


यह भी पढ़ें: कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं ट्रेनें, जानें कितने घंटे डिले होने पर मिलता है मुफ्त खाना