Delhi Metro Digital Locker: दिल्ली मेट्रो भारत की सबसे व्यस्ततम मेट्रो में से एक है. दिल्ली मेट्रो में रोजाना करीब 50 लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं. हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने एक नई सुविधा चालू की है. अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. कभी-कभी हमारे पास समान बेहद ज्यादा होता है. लेकिन हमें बिना सामान के कहीं और जाना होता है. ऐसे में स्टेशन पर सामान छोड़कर जा नहीं जा सकते. इन परिस्थितियों में मेट्रो की नई सेवा बड़े काम आएगी. दिल्ली मेट्रो ने डिजिटल लॉकर की सुविधा देने का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं कैसे आप ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ.
50 मेट्रो स्टोशनों पर मिलेगी सुविधा
दिल्ली मेट्रो ने अब मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होने वाली है. दिल्ली मेट्रो की डिजिटल लॉकर सेवा के तहत अब यात्री ऑनलाइन अपने लिए एक लॉकर बुक कर सकते हैं और उसमें अपना सामान रख सकते हैं. डिजिटल लॉकर की यह सुविधा शुरुआत में 50 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी. यह सुविधा ऐप बेस्ड रहेगी.
इस ऐप लॉकर सर्विस को मोमेंटम 2.0 ऐप के जरिए बुक किया जा सकेगा. इसकी सबसे खास बात है कि यह पूरी तरह डिजिटल होगी यानी कि इस बुक करने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा और इसे खोलने या बंद करने के लिए आपको चाबी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. डिजिटली ही इसको फंक्शन कर सकेंगे.
इस प्रकिया के तहत करें बुक
डिजिटल लाॅकर की सुविधा लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के एप स्टोर पर जाकर डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप इंस्टॉल करना होगा. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने नंबर से लॉगिन करना होगा. यहां आपको मेट्रो सर्विसेज में जाना होगा. इसके बाद कर टिकट बुकिंग, टॉप अप से लेकर रेंट पर लाकर लेने का ऑप्शन मिल जाएगा. रेंट लाकर ऑप्शन में जाने के बाद एक स्क्रीन खुलेगी. यहां आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन पढ़ने के बाद एग्री सेलेक्ट करके फिर नेक्स्ट करना होगा.
अब आपके सामने सिलेक्ट लाॅकर और डेट का ऑप्शन आएगा. इसके नीचे आप अपना स्टेशन डेट और अपनी समय सीमा सिलेक्ट करेंगे. इसके बाद लोकर साइज चुनने का ऑप्शन आएगा. आपको बता दें स्मॉल साइज के लिए 20, मीडियम साइज के लिए 30 और लार्ज साइज के लिए ₹40 चार्ज देने होंगे. लाॅकर स्लाॅट सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा. इसके बाद पेमेंट करने के बाद आपका मेट्रो लाकर बुक हो जाएगा. बुकिंग कंफर्म होने के बाद आपको एक यूनिक कोड मिलेगा इस कोड की मदद से आप किराए पर लिए गए लाकर को खोल या बंद कर पाएंगे. इसकी समय सीमा 1 से 6 घंटे तक ही निर्धारिक है.
यह भी पढ़ें : ठंड से बचने के लिए शहर दर शहर सरकार की तरफ से क्या इंतजाम होते हैं