Delhi Metro Multiple Journey QR Ticket: रोजाना दिल्ली मेट्रो से लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. दिल्ली एनसीआर में रहने वाले बहुत से लोग रोजाना घर से दफ्तर दफ्तर से घर मेट्रो के जरिए जाते हैं. तो वहीं बहुत से लोग घूमने के लिए भी मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. साल 2002 में शुरू हुई दिल्ली मेट्रो अब दिल्ली के कोने-कोने बल्कि दिल्ली-एनसीआर तक के कोने कोने को कवर कर रही है.
दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए टिकटिंग सिस्टम भी काफी चेंज हो गया है. पहले जहां टोकन का इस्तेमाल हुआ करता था. तो वहीं अब QR कोड टिकट ने जगह ले ली है. पर मेट्रो स्मार्ट कार्ड पहले की तरह अभी भी काम करते हैं. लेकिन अब मेट्रो स्मार्ट कार्ड के जैसा ही मल्टीपल जर्नी QR टिकट जारी कर दिया है. किस तरह कर पाएंगे इसका इस्तेमाल. चलिए आपको बताते हैं.
कैसे इस्तेमाल होगा मल्टीपल जर्नी QR टिकट?
दिल्ली मेट्रो से फिलहाल जो लोग सफर करते हैं. अगर उनके पास मेट्रो का स्मार्ट कार्ड नहीं होता, तो वह QR टिकट लेते हैं. QR टिकट ऑनलाइन बुक की जा सकती है और काउंटर से भी ली जा सकती है. आप जितनी बार भी यात्रा करते हैं. आपको हर बार एक QR टिकट लेनी होती है. लेकिन अब आपको बार-बार QR टिकट लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने मल्टीप्ल जर्नी QR टिकट लॉन्च कर दी है.
दिल्ली सारथी यानी Momentum 2.0 एप के जरिए QR कोड खरीद कर उसी का लगातार इस्तेमाल कर पाएंगे. यानी आप स्मार्ट कार्ड की तरह ही उस QR कोड को उसे रिचार्ज कर पाएंगे. बता दें दिल्ली मेट्रो में यह सुविधा 12 सितंबर से लागू हो चुकी है. इससे अब दिल्ली मेट्रो में सफर करना और भी आसान हो गया है.
यह भी पढ़ें: फिक्स्ड रिटर्न वाला दौर गया! FD पर ऐसे मिलेगा ज्यादा रिटर्न, बस करना होगा यह काम
किस तरह खरीदें QR कोड?
दिल्ली मेट्रो का मल्टीप्ल जर्नी QR टिकट खरीदने के लिए आपको दिल्ली सारथी (Momentum 2.0) ऐप पर लॉगिन करके मल्टीप्ल जर्नी क्यूआर टिकट के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद आपको 150 रुपये चुकाकर QR कोड खरीदना होगा. क्यूआर कोड की कीमत के पैसे आप ट्रैवल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें इस क्यूआर कोड में आप मिनिमम ₹50 तो वही मैक्सिमम ₹3000 तक का रिचार्ज कर सकते हैं. रिचार्ज यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड किसी से भी किया जा सकता है. अपने फोन पर QR कोड को आप स्कैन करके आसानी से सफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: तुरंत खाते में पहुंच जाएगी लाडली बहना योजना की अटकी हुई किस्त, करना होगा बस ये काम
मिलेगा डिस्काउंट
मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट इस्तेमाल करने वाले लोगों को दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह डिस्काउंट दिया जाएगा. यानी आप सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक और शाम 5:00 बजे से रात 9:00 तक ट्रैवल करते हैं, तो आपको 10% की छूट मिलेगी और इसके पहले और बाद में सफर करते हैं तो आपको 20% की छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना में इन लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, ये है तरीका