Delhi Metro Online Ticket Cancelled: दिल्ली मेट्रो भारत की सबसे बड़ी मेट्रो रेल सेवा है. दिल्ली मेट्रो के जरिए रोजाना 10 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं,. दिल्ली मेट्रो की कुल लंबाई 391 किलोमीटर है. इसमें कुल 228 मेट्रो स्टेशन हैं और 12 अलग लाइन है. दिल्ली मेट्रो का संचालन साल 2002 में शुरू हुआ था. 24 दिसंबर 2002 को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इसका उद्घाटन किया था.


पहले दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए लोगों को टोकन लेना पड़ता था. तो साथ ही इसके लिए मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अब लोगों को ऑनलाइन टिकट की भी सुविधा मिलती है. लेकिन क्या आपको पता है अब ऑनलाइन टिकट को कैंसिल भी कर सकते हैं. क्या होगी इसके लिए प्रोसेस. चलिए आपको बताते हैं. 


ऐसे करें दिल्ली मेट्रो की ऑनलाइन टिकट कैंसिल


दरअसल कुछ समय पहले ट्रेन की तरह मेट्रो में भी एडवांस बुकिंग के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने एक साझा समझौता किया था. ट्रेन में आप जिस तरह एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं. इस तरह आप मेट्रो में भी एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं. जैसे ही आप अपनी ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक करवाते हैं इसके साथ ही आप ऑनलाइन मेट्रो टिकट भी बुक कर सकते हैं.


यह भी पढे़ं: इस राज्य में सरकार ने रद्द कर दिए 1.27 लाख राशन कार्ड, जानें दोबारा कैसे करें आवेदन?


जिस तारीख के लिए आपने टिकट बुक किया है. वह उससे दो दिन पहले और 2 दिन बाद तक के लिए वैलिड रहता है. लेकिन अगर किसी कारण से आपकी यात्रा कैंसिल हो जाती है. तो आप ट्रेन की टिकट कैंसिल करने के साथ ही अपनी मेट्रो की टिकट पर कैंसिल कर सकते हैं. 


इस प्रोसेस को करें फाॅलो


इसके लिए आपको IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाना होगा. फिर इसके बाद आपको टिकट कैंसिल करें का ऑप्शन चुनना होदगा. इसके बाद  काउंटर टिकट ऑप्शन सिलेक्ट करें. इसके बाद आपको पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर, और कैप्चा जैसे ज़रूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद फिर कैंसिलेशन प्रोसेस को वेरिफाई करें और सबमिट पर क्लिक करदें.  इसके बाद आपकी ट्रेन टिकट के साथ मेट्रो टिकट भी कैंसिल हो जाएगी. 


यह भी पढे़ं: फर्जी तरीके से बनवाया आयुष्मान कार्ड तो पड़ जाएंगे मुसीबत में, जान लें क्या मिल सकती है सजा


इस तरह होती है ट्रेन के साथ मेट्रो बुकिंग


अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर ऐप के जरिए दिल्ली मेट्रो की टिकट की बुकिंग की जा सकती है. आप जब सफर के लिए ट्रेन की बुकिंग करते हैं. उसी में आपको मेट्रो बुकिंग का ऑप्शन मिल जाता है. जिस पर आगे बढ़ाने के बाद आप मेट्रो की टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि अगर आप डीएमआरसी की ऐप के जारिए या वाॅट्सएप या फिर अन्य ऐप के जरिए दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक करेंगे. तो वह कैंसिल नहीं होगी. 


यह भी पढे़ं: इतने घंटे बाद बेकार हो जाता है ऑनलाइन बुक किया जनरल टिकट, टीटी लगा देगा पेनाल्टी