Delhi Metro Rules: दिल्ली भारत की राजधानी यहां करीब 3 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. और इस संख्या में साल दर साल इजाफा होता रहता है. जाहिर है जब इतने लोग रहते होंगे तो उनमें से बहुत से लोगों के पास खुद की गाड़ियां भी होती होंगी. बहुत से लोग गाड़ियों से सफर करते हैं. जिसके चलते दिल्ली की सड़कों पर भारी जाम लग जाता है. बहुत से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भी सफर करते हैं. 


जिनमें डीटीसी की बसें और दिल्ली मेट्रो शामिल है. दिल्ली मेट्रो एक तरह से दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाती है. रोजाना लाखों की संख्या में दिल्ली एनसीआर के लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं. दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दौरान अगर आपने एक गलती कर दी. तो फिर आप एग्जिट नहीं कर पाएंगे. चलिए जानते हैं क्या है वह गलती.  


क्यू आर टिकट के बिन मुश्किल एग्जिट


दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की सुविधाओं के लिए बहुत सी चीज समय के साथ अपग्रेड की जाती हैं. पिछले साल डीएमआरसी ने मेट्रो में मिलने वाले टोकन की जगह कर क्यू आर टिकट की सुविधा चालू की थी यानी आप यात्री मेट्रो कार्ड के अलावा कर टिकट से मेट्रो में ट्रेवल कर सकते हैं. क्यू आर टिकट लेने का तरीका वही पुराने वाला है. यानी आपको टिकट काउंटर से क्यू आर टिकट लेनी होती है. 


लेकिन क्यू आर टिकट कागज की होती है. ऐसे में उसके जेब से गिर जाने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं. कई मौकों पर देखा गया है. सफर के दौरान यात्री अपनी क्यू आर टिकट खो देते हैं. अगर आपके पास आपकी डेस्टिनेशन स्टेशन की क्यू आर टिकट नहीं होगी तो फिर आप एग्जिट गेट पर एग्जिट नहीं कर पाएंगे. 


क्या करना होगा फिर ?


अगर आपके कर टिकट खो जाती है तो आपको मेट्रो स्टेशन पर बने टिकट काउंटर पर जाना होता है.  वहां पर आपको मेट्रो ऑफिशियल से जाकर संपर्क करना होता है. और उसे पूरी सिचुएशन के बारे में बताना होता है. इसके बाद मेट्रो स्टेशन पर मौजूद ऑफिशियल आपसे कुछ फीस लेकर आपको एग्जिट टिकट दे देता है. जिससे आप एग्जिट कर पाते हैं. हालांकि  कई बार यह भी देखा गया है मेट्रो टिकट खोने के बाद मेट्रो ऑफिशियल आपके बिना किसी चार्ज के एग्जिट करने देते हैं. 


यह भी पढे़ं: पासपोर्ट बनाने के लिए किन लोगों को होती है बर्थ सर्टिफिकेट की जरुरत और किन लोगों को नहीं?