IRCTC Delhi Metro Ticket: भारतीय रेलवे में अगर किसी को टिकट बुक करनी होती है. तो वह या तो फिर रेलवे टिकट काउंटर पर जाकर टिकट बुक करवाता है.  या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट और आईआरसीटीसी की रेल कनेक्ट ऐप के जरिए टिकट बुक करनी होती है. टिकट काउंटर के मुकाबले अब लोग आईआरसीटीसी के जरिए वेबसाइट या ऐप के माध्यम से टिकट बुक करते है.


इसमें काफी समय बचता है. अब लोगों के लिए बड़ी खबर आई है. आईआरसीटीसी के जरिए अब दिल्ली मेट्रो की टिकट भी बुक की जा सकेगी. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएआरसी और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम यानी क्रिस और आईआरसीटीसी के साथ मिलकर समझौता किया है. क्या है आईआरसीटीसी से दिल्ली मेट्रो की टिकट बुकिंग प्रोसेस. चलिए आपको बताते हैं. 


वन इंडिया वन टिकट के तहत हुआ समझौता


आईआरसीटीसी, डीएमआरसी और क्रिस ने मिलकर भारत सरकार की पहल 'वन इंडिया - वन टिकट' के तहत मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नई फैसेलिटी लाॅन्च की है. तीनों विभागों के बीच हुए समझौते के बाद दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो से ट्रेवल करने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. अब यात्रियों को दिल्ली मेट्रो का टिकट लेने के लिए मेट्रो स्टेशन पर लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. कोई आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकेगा. 


इस तरह कर सकेंगे बुकिंग


 डीएमआरसी ने आईआरसीटीसी के साथ जरिए मेट्रो की क्यू आर कोड बेस्ड टिकट बुक करने के लिए बीटा वर्जन लॉन्च किया है. इसके तहत दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट और आईआरसीटीसी मोबाइल ऐप (एंड्राइड) पर जाकर बुक कर सकते हैं. जैसे ही आप ऐप या वेबसाइट के जरिए बुकिंग करेंगे तो ट्रेन टिकट की तरह ही इलेक्ट्राॅनिक रिजर्वेशन स्लिप की तरह आपको टिकट मिलेगा. जिस मेट्रो का क्यू आर कोड होगा. उसे आप फोन में सेव करके रख सकते हैं. या फिर उसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं. 


120 दिन पहले कर पाएंगे बुक


आईआरसीटीसी के जरिए दिल्ली मेट्रो की क्यूआर कोड टिकट को रेलवे की टिकट की तरह की एडवांस में बुक किया जा सकेगा. कोई भी यात्री अपनी यात्रा के दिन से 120 दिन पहले आईआरसीटीसी के जरिए अपनी टिकट बुक कर पाएगा. इसके साथ ही अगर कोई यात्री किसी वजह से बाद में उस दिन यात्रा नहीं कर पाता तो वह पहले ही इस टिकट को कैंसिल भी कर सकता है. 


4 दिन तक होगी वैलिड


आईआरसीटीसी के जरिए मेट्रो टिकट बुकिंग में एक फायदा यह भी होगा कि अगर आप किसी कारण तय समय पर यात्रा नहीं कर पाए. तो आपकी टिकट यात्रा की तारीख के दिन बाद तक वैलिड रहेगी. तो वहीं यात्रा की तारीख के दो दिन पहले भी टिकट पर यात्रा की जा सकेगी. यानी अगर आपके 20 तारीक की टिकट बुक की है. तो आपकी टिकट 19 तारीख से 22 तारीख तक वैलिड होगी. 


यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली के लोगों को नहीं मिलेगी मुफ्त बिजली? दाम बढ़ने के बाद जानें हर सवाल का जवाब