DMRC की खास पहल, अब मोबाइल एप का इस्तेमाल कर खरीद सकेंगे स्मारकों के टिकट
DMRC और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया गया है. इस पहल के तहत DMRC के Momentum 2.0 मोबाइल एप पर एएसआई स्मारकों के टिकट उपलब्ध होंगे.
![DMRC की खास पहल, अब मोबाइल एप का इस्तेमाल कर खरीद सकेंगे स्मारकों के टिकट Delhi Metro to offer tickets of ASI monuments on its mobile application here know news in details DMRC की खास पहल, अब मोबाइल एप का इस्तेमाल कर खरीद सकेंगे स्मारकों के टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/17321d2e8caf0fbd80896059717cad371732192767714428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DMRC ASI MoU: अगर आप देश के स्मारकों को देखना चाहते हैं, लेकिन टिकट खरीदने में परेशानी आ रही है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल अब आप दिल्ली मेट्रो के मोबाइल एप से ही स्मारकों के टिकट बुक कर लेंगे. दिल्ली मेट्रो अपने टिकट बुकिंग एप के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले पर्यटकों और आम लोगों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा प्रबंधित स्मारकों के टिकट बुक करने की सुविधा देगी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और ASI के बीत MoU साइन
वहीं, इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया गया है. इस पहल के तहत DMRC के Momentum 2.0 मोबाइल एप पर एएसआई स्मारकों के टिकट उपलब्ध होंगे. यहां से पर्यटक स्मारकों के टिकट खरीद सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
साइनबोर्ड और स्टैंडीज में मिलेगी स्मारकों की एतिहासिक जानकारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के बीच समझौते के बाद DMRC अपने एप में ASI की टिकटिंग प्रणाली को एकीकृत करेगा. साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर एएसआई के साइनबोर्ड और स्टैंडीज लगाने के लिए स्थान उपलब्ध कराएगा. जिस पर साइनबोर्ड और स्टैंडीज में विभिन्न स्मारकों की एतिहासिक जानकारी मिल सकेगी. जिससे पर्यटकों के बीच जागरूकता बढ़ाई जा सकेगी.
ये भी पढ़ें-
सरकार ने 5.8 करोड़ राशन कार्ड कर दिए रद्द, चेक कर लें कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं
वहीं, इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को दिल्ली और एनसीआर में सहज और विश्वस्तरीय यात्रा और पर्यटन अनुभव प्रदान करना है. अब ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के स्मारकों को देखना पर्यटकों के लिए आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली की हवा को साफ रखने के लिए क्या है भारत सरकार की योजना? जान लीजिए जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)