दिल्ली की इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे हर महीने एक हजार रुपये, जान लीजिए योजना के नियम
Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने बताया है कि दिल्ली में महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद दी जाएगी.
Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से ठीक पहले महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को लागू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे. ऐसे में अब महिलाओं के मन में सवाल है कि क्या सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा? आइए हम आपको बताते हैं कि किन महिलाओं को दिल्ली में ये आर्थिक मदद मिलेगी और किन्हें योजना में शामिल नहीं किया जाएगा.
ये हैं योजना के नियम
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान पहले ही किया जा चुका था, जिसे अब चुनाव को देखते हुए लागू किया जा रहा है. इस योजना में 18 से लेकर 60 साल की महिलाओं को शामिल किया जा रहा है. साथ ही इसके कुछ नियम भी हैं. जो महिलाएं सरकारी नौकरी में हैं या फिर पेंशन ले रही हैं, उन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है.
जो महिलाएं अपना आईटीआर फाइल करती हैं वो भी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगीं. इसके अलावा जिन महिलाओं का अपना बिजनेस है या फिर दिल्ली की रहने वालीं नहीं हैं वो भी योजना में आवेदन नहीं कर पाएंगीं. यानी आपके पास दिल्ली का आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है.
इस महीने से मिलेंगे 2100 रुपये
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली महिला सम्मान योजना की राशि को एक हजार से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद ये राशि बढ़ाई जाएगी. यानी मार्च से लेकर अप्रैल तक महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आ सकते हैं. आम आदमी पार्टी इसे महिलाओं के लिए केजरीवाल का सरप्राइज बताया है.
हालांकि इस योजना को भले ही दिल्ली सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है, लेकिन एलजी इसमें रोड़ा अटका सकते हैं. अरविंद केजरीवाल की कोशिश है कि वो इसी मुद्दे पर चुनाव में बीजेपी पर हमलावर रहें और महिलाओं तक ये मैसेज पहुंचाया जाए कि कैसे उन्हें लाभ नहीं मिलने दिया जा रहा है. फिलहाल दिल्ली की तमाम महिलाओं को इंतजार है कि कब उनके खाते में महिला सम्मान योजना के ये एक हजार रुपये आएंगे.
ये भी पढ़ें - दिल्ली में महिलाओं को कैसे मिलेंगे एक हजार रुपये? केजरीवाल ने खुद बताया रजिस्ट्रेशन का तरीका