Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में चुनाव से पहले महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया गया. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना है, जिसमें महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद इस योजना की जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली की महिलाओं को ये एक हजार रुपये की मदद मिलेगी और इसके क्या नियम होंगे. इस योजना को लेकर दिल्ली की महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल हैं, जिनका आज हम आपको जवाब देने जा रहे हैं.


किसे मिलेंगे हर महीने एक हजार रुपये?
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि दिल्ली की किन महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे. दिल्ली सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि ऐसी महिलाएं जो सरकारी पेंशन क लाभ नहीं ले रही हो, सरकारी नौकरी में न हो और टैक्स नहीं भरती हो, उन सभी को एक हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना में 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला आवेदन कर सकती है.


कैसे करना होगा आवेदन?
महिलाओं के मन में एक सवाल ये भी है कि इस योजना के लिए उन्हें कैसे आवेदन करना होगा. इसके लिए महिलाओं को सिर्फ सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा. यानी एक फॉर्म में जानकारी देनी होगी कि वो तमाम शर्तों को पूरा करती हैं. इसके बाद उन्हें पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे. हालांकि सरकार ने बताया है कि इसकी रैंडम जांच होगी. यानी अयोग्य महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.


कब से शुरू होगी योजना?
दिल्ली सरकार की तरफ से इस योजना के ऐलान के बाद से ही तमाम लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब से ये योजना लागू हो रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ किया है कि ये योजना लोकसभा चुनाव के बाद लागू होगी. इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा और उसके कुछ दिन बाद योजना लागू हो जाएगी. यानी अभी एक हजार वाली इस स्कीम को लागू होने में कुछ महीने लग सकते हैं.



ये भी पढ़ें - Free Legal Service: केस लड़ने के नहीं हैं पैसे तो दिल्ली सरकार मुफ्त में देगी वकील, इस योजना के बारे में नहीं जानते होंगे आप