Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली की आम आदमी सरकार में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत पर रिहा होते ही अपने सीएम पद से इस्तीफा का ऐलान कर दिया था. और उनके इस्तीफे के बाद आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं हैं. इसके साथ ही कई और मंत्रियों ने भी शपथ ली है.  दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की कमान कैलाश गहलोत के हाथों में सौंप दी गई है.


नए मुख्यमंत्री के साथ ही अब दिल्ली की महिलाओं को खुशखबरी की सुगबुगाहट आ रही है. क्योंकि अब महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत जल्द ही आर्थिक सहायता मिलने वाली है. इसे लेकर दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि योजना जल्द ही शुरू की जा सकती है. किस तरह महिलाएं ले सकती हैं इस योजना का लाभ चलिए आपको बताते हैं. 


इन महिलाओं को मिलेगा लाभ


दिल्ली सरकार की  महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना कब से चालू होगी. दिल्ली की महिलाओं का इस बात का इंतजार है. पहले आपको बताते हैं इस योजना के तहत किन महिलाओं को लाभ मिल सकता है. बता दें दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को ही लाभ दिया जाएगा योजना में उन महिलाओं को शामिल किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: किन किसानों को नहीं देना होता है टोल टैक्स? आप नहीं जानते होंगे ये बात


जिनके पास दिल्ली की वोटर आईडी होगी. जिनके पास दिल्ली की वोटर आईडी नहीं होगी उन महिलाओं को इस स्कीम में की में लाभ नहीं मिलेगा. इसके साथ ही किसी तरह की सरकारी नौकरी या फिर टैक्स देने वाली महिलाओं को भी स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की बाल सेवा योजना पर सवाल, जानें अनाथ बच्चों को किन राज्यों में मिलती है पेंशन


किस तरह किया जा सकता है आवेदन?


बता दें अभी योजना को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. अभी भी स्कीम का प्रस्ताव संबंधित विभागों को भेजा जाना है. इसके बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद इसके इंप्लीमेंटेशन का काम शुरू होगा. 


योजना में आवेदन ऑफ़लाइन दिए जाएंगे या ऑनलाइन दिए जाएंगे इस बात को लेकर के भी तस्वीर तभी साफ हो पाएगी. दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसीलिए कयास लगाया जा रहे हैं कि स्कीम जल्द ही शुरू की जा सकती है. 


यह भी पढ़ें: तमिलनाडु सरकार शादी के लिए देती है आर्थिक मदद, इन योजनाओं से ले सकते हैं फायदा