दिल्ली में कांवड़ियों के लिए रूट हुआ तय, इन रास्तों पर नहीं जाने की दी गई है सलाह
Travel Advisory For Kanwa Yatra: कावड़ यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. कावड़ियों को किन रास्तों से नहीं जाना है. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर.
Travel Advisory For Kanwad Yatra: आज यानी 22 जुलाई से श्रावण की शुरूआत है. आज से ही पवित्र कांवड़ यात्रा की भी शुरूआत हो रही है. कांवड़ यात्रा के लिए लाखों की संख्या में हर साल कांवड़िए जाते हैं. दिल्ली से कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगा नदी से गंगाजल लाते हैं. बहुत से कांवड़िए दिल्ली के अलावा आसपास के राज्य हरियाणा और राजस्थान से भी हरिद्वार जाते हैं. यह सभी कांवडिये दिल्ली से होकर जाते हैं.
दिल्ली पुलिस के अनुमान के मुताबिक इस साल भी कांवडियों की तादात 15 से 20 लाख के बीच रहने वाली है. इतने कावंडियां दिल्ली से कांवड़ यात्रा के दौरान गुजरेंगे. यह दिल्ली और दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में जाएंगे. कावड़ियों के लिए दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा अलग-अलग जगह रुकने की और उनके खान-पान की व्यवस्था की गई है. कावड़ यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. कावड़ियों को किन रास्तों से नहीं जाना है. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर.
इन रास्तों से कांवड़ियों की एंट्री-एग्जिट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को दिल्ली में एंट्री करने के लिए अप्सरा बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर आना होगा. तो इसके साथ ही हरियाणा और राजस्थान की ओर जाने वाले कावड़ियों को हरियाणा राज्य की सीमा से लगे हुए रास्तों से दिल्ली के बाहर जाना होगा. महाराजपुर बॉर्डर या गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते होते हुए दिल्ली में प्रवेश करने वाले कांवड़ियों को रोड नंबर-56.
गाजीपुर गोल चक्कर, एनएच-24, रिंग रोड और मथुरा रोड से हुए बदरपुर बॉर्डर होते हुए हरियाणा जाना होगा. नोएडा की ओर से आने वाले कांवड़ियों कालिंदी कुंज से मथुरा रोड के जरिए बदरपुर बॉर्डर होते हुए जाना हगा. तो इसके साथ ही कई कांवड़ियों को रिंग रोड पर आईएसबीटी से मजनूं का टीला, मुकरबा चौक और NH-1 होते हुए सिंघु बॉर्डर या टिकरी बॉर्डर की तरफ से हरियाणा में एंट्री करनी होगी.
इन रास्तों से बचना होगा
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक कांवड़ियों के लिए जो रूट तय किए गए हैं उन्हें उन्हीं से जाना होगा. कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को के अलावा अन्य जो रूट है वहां से जाने से बचना होगा. क्योंकि ट्रैफिक डायवर्ट होने के चलते उन रूटों पर सामान्य से ज्यादा भीड़ होगी. और ऐसे में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए कावड़ यात्रा के दौरान दिल्ली से जाने पर रूट पहले चेक करना सही रहेगा. रूट की ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट traffic.delhipolice.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फास्टैग खराब हो गया तो क्या है बदलने का प्रोसेस, कितना देना होता है चार्ज?