दिल्ली में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, नए नियम के बाद हर चौराहे पर कटेंगे चालान!
Delhi Police Challan: अब दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ही नहीं बल्कि चौराहों पर खड़ी रहने वाली लोकल पुलिस और पीसीआर वैन भी आपका चालान कर सकती है. क्यों हुआ है नियमों में यह बदलाव चलिए आपको बताते हैं.
Delhi Police Challan: सड़कों पर वाहन चलाने के लिए वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत बनाए गए नियमों का पालन करना जरूरी होता है. अगर कोई वाहन चालक इन नियमों को तोड़ता है. तो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाती है. जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटती है. इसके अलावा और किसी को चालान काटने की परमिशन नहीं होती.
लेकिन आप अगर आप दिल्ली में गाड़ी चलाते हैं या आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए काफी मुश्किल हो सकती है. क्योंकि अब दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ही नहीं बल्कि चौराहों पर खड़ी रहने वाली लोकल पुलिस और पीसीआर वैन भी आपका चालान कर सकती है. क्यों हुआ है नियमों में यह बदलाव चलिए आपको बताते हैं.
अब दिल्ली पुलिस भी करेगी चालान
दिल्ली की हवा काफी जहरीली होती जा रही है. प्रदूषण का स्तर दिल्ली में भयंकर तौर पर ऊपर बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए दिल्ली में ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान 4 (GRAP 4) लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में नियमों की काफी सख्ती हो गई है. ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान 4 यानी ग्रैप 4 के नियमों का कोई अगर उल्लंघन करता है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन के मुसाफिरों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने 1 दिसंबर तक कैंसिल कीं ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
तो उस पर न सिर्फ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस बल्कि दिल्ली पुलिस और पीसीआर वैन भी चालान कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने यह बड़ा कदम उठाया है पीसीआर वैन और स्थानीय पुलिस को चालान मशीनें भी दे दी गई है. ताकि इन पाबंदियों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई की जा सके.
यह भी पढ़ें: किसे नहीं मिलता है हथियार रखने का लाइसेंस? जान लीजिए क्या हैं नियम
दिल्ली में इन चीजों पर पाबंदी
ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रेट 4 के तहत दिल्ली में पाबंदियां लगाई गई है इसके तहत 8 नियम होते हैं. जिनमें ट्रकों की एंट्री बैन रहती है. सिर्फ जरूरी चीज और सेवाएं देने वाले ट्रक ही सड़कों पर दौड़ते नजर आ सकते हैं. कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट गतिविधियों पर भी इस दौरान रोक रहती है. इसके तहत स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे, फ्लाई ओवर ब्रिज और पाइपलाइन जैसे कंस्ट्रक्शन वर्क भी बैन होते हैं. अगर कोई यह करता हुआ अभी पाया जाता है. तो उसका भी चालान किया जा सकता है. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो इन बातों का खास तौर पर रख ध्यान. नहीं तो कट जाएगा आपका चालान.
यह भी पढ़ें: वन सब्सक्रिप्शन और पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में क्या है अंतर, जान लीजिए जवाब