दिल्ली की बसों में मुफ्त सफर करने वाली महिलाओं को देना पड़ सकता है जुर्माना, जान लीजिए ये नियम
DTC Bus Free Ride For Women: दिल्ली में डीटीसी बसों में मुफ्त सफर करने वाली महिलाओं को जुर्माना देना पड़ सकता है. अगर उन्होंने सफर के दौरान यह गलती की. जानें क्या हैं इसके लिए नियम.

DTC Bus Free Ride For Women: दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है. सरकार की ओर महिलाओं को लिए हाल ही में आर्थिक सहायता देने के लिए महिला समृद्धि योजना भी शुरू कर दी गई है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को ढाई हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. 2019 में जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी.
तब तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए बस में मुफ्त यात्रा की सौगात दी थी. दिल्ली में कोई भी महिला डीटीसी की बस के जरिए दिल्ली में कहीं भी बिना टिकट के पैसे चुकाए आ जा सकती है. लेकिन बावजूद इसके मुफ्त सफर करने वाली महिलाओं को जुर्माना देना पड़ सकता है. अगर उन्होंने सफर के दौरान यह गलती की. जानें क्या हैं इसके लिए नियम.
बस में सफर के लिए जरूरी यह चीज
दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं के लिए बस में फ्री सफर की सुविधा दी जाती है. सरकार की इस सुविधा का लाभ लाखों महिलाओं को मिलता है. दिल्लीे के किसी भी रूट की डीटीसी की किसी भी बस में महिलाएं फ्री यात्रा कर सकती हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें एक स्लिप लेनी होती है. बता दें यह कुछ कुछ टिकट जैसी होती है.
यह भी पढे़ं: यूपीएस में किसे भरना होगा कौन सा वाला फॉर्म, पेंशन में कितना मिलेगा फायदा- हर सवाल का जवाब
लेकिन इसे लेने के लिए अलग से पेमेंट नहीं करना होता. यह पिंक कलर की स्लिप होती है. जो सभी फ्री ट्रैवल करने वाली महिलाओं को डीटीसी बस में मौजूद कंडक्टर से लेनी होती है. इस स्लिप से फ्री ट्रैवल करने वाली महिलाओं का रिकॉर्ड मेंटेन होता है. मुफ्त सफर करने के लिए सभी महिलाओं के यह स्लिप लेनी जरूरी है.
यह भी पढे़ं:ना रजिस्ट्रेशन हुआ ना वेरिफिकेशन, दिल्ली में महिलाओं को कितने महीने बाद मिलेंगे 2500 रुपये?
स्लिप नहीं ली तो देना होगा जुर्माना
डीटीसी के नियमों के मुताबिक दिल्ली में फ्री ट्रैवल करने वाली सभी महिलाओं को यह पिंक स्लिप लेनी जरूरी होती है. अगर किसी भी महिला ने यह पिंक स्लिप नहीं ली होती है. तो फिर उस महिला को जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. बता दें डीटीसी बसों टिकट चेक करने वाले डीटीसी के कर्मचारी बिना पिंक स्लिप या पिंक टिकट के महिला पर 200 रुपये तक का जुर्माना लगा सकते हैं.
यह भी पढे़ं: रुको बात करवाता हूं, कॉल पर कोई ऐसा कहे तो तुरंत रख दें फोन- नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
