दिल्ली में महिलाओं के लिए पहले से चल रही हैं ये योजनाएं, जानें क्या मिलता है फायदा
Delhi Government Schemes For Women: मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना से पहले भी दिल्ली में महिलाओं के लिए और भी योजनाएं चल रही हैं. चलिए आपको बताते हैं कौनसी हैं यह योजनाएं.
Delhi Government Schemes For Women: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. अलग-अलग लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकारी योजना को लेकर आती है. कुछ योजनाएं बुजुर्गों के लिए होती हैं. कुछ बच्चों के लिए. तो वहीं कुछ खास तौर पर महिलाओं के लिए होती है. इनमें से ज्यादातर योजनाएं गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती है. सिर्फ केन्द्र सरकार ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. हाल ही में पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. अब आतिशी मार्लेना मुख्यमंत्री बनी हैं. दिल्ली में इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं. सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का बजट में जिक्र किया था. वह अब शुरू हो सकती है. लेकिन इससे पहले भी दिल्ली में महिलाओं के लिए और भी योजनाएं चल रही हैं. चलिए आपको बताते हैं.
फ्री बस यात्रा योजना
दिल्ली सरकार ने साल 2019 में महिलाों के लिए एक बेहतरीन योजना शुरू की थी. जिसके तहत दिल्ली में महिलाओं को काफी फायदा हुआ है. दिल्ली सरकार महिलाओं के लिए बस में फ्री सफर योजना चला रही है. किसी भी महिला को डीटीसी की किसी भी बस में सफर करने के लिए टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होती है. और इस योजना में सिर्फ दिल्ली की महिलाएं ही नहीं बल्कि किसी भी राज्य की कोई भी महिला दिल्ली में डीटीसी बसों में सफर करती है. तो उसे भी फ्री सफर योजना का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: नाम अपडेट होने के कितने दिन बाद घर पर डिलीवर होता है पैन कार्ड?
लाडली योजना
दिल्ली सरकार ने साल 2008 में बेटियों के लिए लाडली योजना शुरू की थी. इस योजन के तहत सरकार बेटियों को आर्थिक सहायता देती है. सरकार योजना में बेटियों के खाते में पैसे जमा करती है. सरकार इस योजना में बेटियों के खाते में कुल 35 हजार रुपये जमा करती है. जो जरूरत के समय उन्हें काम आते हैं. बेटी के जन्म होने पर सरकार 11 हजार रुपये खाते में जमा करती है.
यह भी पढ़ें: गलती से दो बार कट गया है टोल टैक्स तो कैसे मिलता है रिफंड? ये हैं नियम
इसके बाद पहली क्लास में एडमिशन लेने पर 5,000 रुपये, तो वहीं 6th, 9th, 10th और 12th क्लास में एडमिशन लेने पर 5,000 रुपये खाते में भेजती है. वहीं अगर बेटी का जन्म अस्पताल में नहीं हुआ है. यानी घर में बेटी का जन्म होने पर खाते में 10,000 रुपये भेजे जाते हैं. बेटी जब 18 साल हो जाती है. तबतक उसके खाते में 35,000 रुपये जमा हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: कितने कलर के होते हैं आधार कार्ड? जानें इन सब में क्या होता है अंतर