Delhi To Saharanpur Train: दिल्ली जंक्शन से चलकर सहारनपुर जंक्शन तक चलने वाली MEMU (मेमू) पैसेंजर ट्रेन अब सुपरफास्ट एक्सप्रेस में तब्दील हो गई है. ऐसे में अब इस ट्रेन में पैसेंजर ट्रेन की टिकट से यात्रा नहीं कर सकते हैं. इस ट्रेन में मेल-एक्सप्रेस का साधारण टिकट या कंफर्म टिकट लेकर ही यात्रा की जा सकती है. मेमू से सुपरफास्ट एक्सप्रेस बनी यह ट्रेन अब कम समय में अपना सफर तय करेगी. पहले लगभग साढ़े पांच घंटे में पहुंचने वाली यह ट्रेन अब दिल्ली से सराहनपुर तक का रूट तीन घंटे में कवर कर लिया करेगी. 09 और 10 दिसंबर को ट्रेन पैसेंजर से सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में बदल जाएगी.
दिल्ली जंक्शन से लेकर सहारनपुर जंक्शन तक चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए गुजरती थी. कई स्टॉपेज के कारण यह ट्रेन साढ़े पांच घंटे से अधिक का समय लेती थी. उत्तर रेलवे ने अब इस मेमू पैसेंजर ट्रेन को सुपरफास्ट में बदल दिया है. इससे इसके सफर की टाइमिंग भी घट गई है और कई सारे छोटे स्टेशन के स्टॉपेज भी खत्म हो गए हैं. साढ़े तीन घंटे में यह चुनिंदा स्टेशनों पर रुकेगी और अपना सफर पूरा करेगी. सहारनपुर की तरफ से यह सुपरफास्ट ट्रेन 09 सितंबर को सुबह दस बजकर जस मिनट पर रवाना हुई. जबकि दिल्ली जंक्शन से यह सुपरफास्ट ट्रेन दस सितंबर को सुबह 12 बजकर 40 मिनट पर चलेगी. इसके साथ ही 64561 और 64562 मेमू पैसेंजर ट्रेन का नंबर भी अब बदल गया है. सुपरफास्ट कैटेगरी में होने के चलते इसका नया नंबर 20411 और 20412 हो गया है.
20411 दिल्ली-सहारनपुर सुपरफास्ट ट्रेन की टाइमिंग
181 किलोमीटर के रूट पर दिल्ली की तरफ से यह सुपरफास्ट ट्रेन सुबह 09.40 बजे रवाना हुआ करेगी. जो 10 बजकर 16 मिनट पर गाजियाबाद पहुंच जाएगी. इसके बाद 10.56 बजे मेरठ सिटी पहुंच जाएगी. 11.39 मिनट पर मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यहां से सीधे सहारनपुर रेलवे स्टेशन 12.40 बजे पहुंज जाएगी.
20412 सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन की समय सारिणी
सहारनपुर से यह ट्रेन शाम सवा सात बजे चलेगी. जो मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर 07 बजकर 57 मिनट पर पहुंचेगी. यहां से मेरठ सिटी तक का सफर 08.40 बजे तक पूरा करेगी. मेरठ सिटी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन 09 बजकर 28 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद दस बजकर दस मिनट पर यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें