दिल्ली में वोटर्स की मौज ही मौज, मिलेंगे फ्री बाइक राइड से लेकर मुफ्त नाश्ते जैसे ऑफर
Delhi Voting Day Loksabha Elections 2024: दिल्ली में वोटिंग के दिन वोटर्स को फ्री में बाइक की सुविधा उपलब्ध होगी. तो वहीं इसके साथ ही वोटर्स को फ्री नाश्ता भी मिलेगा. चलिए जानते हैं पूरी खबर.
Delhi Voting Day Loksabha Elections 2024: भारत में इन दिनों 18वीं लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं. यह चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होने हैं. जिनके 5 चरण पूरे हो चुके हैं. अब दो चरणों के मतदान बाकी हैं. जिनमें 115 सीटों पर चुनाव लड़े जाने हैं. 25 मई को अगले चरण यानी छठवें चरण के मतदान होने है. तो वहीं 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के मतदान होने हैं. 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में यानी 25 मई को होने हैं. दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटों पर मतदान होने है. दिल्ली में मतदान से पहले दिल्लीवासियों के लिए कई अच्छी खबरें आई हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए वोटिंग के दिन वोटर्स को फ्री में बाइक उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. इसके साथ ही वोटर्स को फ्री नाश्ता भी मिलेगा. चलिए जानते हैं पूरी खबर.
रैपिडो देगी फ्री राइड
लोकसभा के छठवें चरण के लिए दिल्ली में 25 में को मतदान होना है. मतदान के दिन दिल्ली के वोटर को फ्री में मतदान केंद्र तक बाइक द्वारा पहुंचाया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन बाइक-टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी रैपिडो और दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के बीच एक समझौता हुआ है. जिसके तहत दिल्ली में सभी वोटर को फ्री बाइक की सुविधा दी जाएगी.
बता दें दिल्ली में कुल 8 लाख रैपीडो बाइक चालक हैं. तो वहीं 80 लाख के करीब ओके सब्सक्राइबर है. वहीं बात की जाए तो दिल्ली में इस बार लोकसभा चुनावों के लिए कुल 1.5 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता है. दिल्ली में वोटिंग के दिन रैपीडो की फ्री बाइक सर्विस लेने के लिए वोटर्स के फोन में रैपीडो ऐप का होना अनिवार्य है.
इस तरह से करें रैपिडो से राइड बुक
वोटिंग के दिन मतदाता रैपिडो ऐप से बाइक बुक कर सकता है. रैपिडो बाइक बुकिंग के लिए फोन में रैपिडो ऐप होनी जरूरी है. अगर किसी मतदाता के फोन में रैपिडो ऐप ना हो तो वह इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकता है. वोट डालने के बाद ही ऐप पर फ्री राइड बुक की जा सकती है. अगर किसी मे वोट नहीं डाला है तो उसे फ्री राइड सर्विस नहीं मिलेगी.
मिलेगा फ्री नाश्ता भी
रोहिणी सेक्टर 9 की न्यू सरस्वती सोसाइटी में वोटिंग के दिन मतदान करने वाले लोगों के लिए सुबह से ही नाश्ते का इंतजाम किया जाएगा. इस बारे में सोसाइटी के निवासी रोहिणी फेडरेशन CGHS के सचिव सचिन शर्मा ने जानकारी दी. इसके साथ ही कई सोसाइटी में मतदान के दिन फ्री ई रिक्शा की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: किराये पर एसी लेना कितना सही? जानें किन बातों का रखना होता है खयाल