Delhi Water Crisis: देश की राजधानी  दिल्ली में इन दिनों पानी को लेकर काफी किल्लत है. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के चलते. दिल्ली के कई इलाकों में पानी का संकट पैदा हुआ है. दिल्ली जल बोर्ड इन इलाकों में पानी के टैंकर भेज कर आपूर्ति कर रहा है. दिल्ली के बहुत से इलाके ऐसे हैं जहां पानी का टैंकर पहुंचते ही मिनट में खाली हो जाता है. 


लोग लंबी-लंबी लाइन लगाकर पानी का इंतजार करते हैं. दिल्ली में रोजाना तकरीबन हजार पानी के टैंकर चलाए जा रहे हैं. कई लोगों के मन में इस दौरान यह सवाल भी आ रहा है क्या लोग सीधे दिल्ली जल बोर्ड जाकर पानी नहीं भर सकते. चलिए जानते हैं इस बात का जवाब और जानते हैं पानी की समस्या का क्या हो सकता है समाधान. 


वाॅटर प्लांट से नहीं भरा जा सकता पानी


साल 1998 में दिल्ली जल बोर्ड अधिनियम के तहत दिल्ली में जल बोर्ड का गठन किया गया था. दिल्ली में पानी का उत्पादन और उसके वितरण की जिम्मेदारी दिल्ली जल बोर्ड संभालता है. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा ही दिल्ली के सभी घरों में वॉटर कनेक्शन दिए जाते हैं. गर्मियों में जब पानी की समस्या होती है तो दिल्ली जल बॉडी पानी के टैंकर भेज कर उसकी आपूर्ति करता है. 


दिल्ली जल बोर्ड के तहत दिल्ली में कुल 9 वाटर प्लांट मौजूद है. जो दिल्ली में पानी की आपूर्ति करते हैं. अलग-अलग क्षेत्रों में इन प्लांट द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है. वाटर प्लांट से पानी वॉटर टैंकर में भरकर अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है. फिर वहां से पाइप लगाकर लोग अपने-अपने बर्तनों में पानी भर के ले जाते हैं. 


वाटर प्लांट में बर्तनों में पानी भरने की व्यवस्था नहीं होती. इसीलिए सीधे वाटर प्लांट से लोग पानी नहीं भर सकते. इसके अलावा अगर होती भी तो भी ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता क्योंकि अगर ऐसा होता तो वहां लोग भी बहुत बड़ी भीड़ जमा हो जाती. जिससे स्थिति काफी बिगड़ जाती. 


क्यों बढ़ रही है समस्या?


दिल्ली की जल मंत्री अतिशी मार्लेना ने दिल्ली के जल संकट पर बात करते हुए कहां है की रोजाना हजार के करीब वॉटर टैंकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भेजे जाते हैं. लेकिन इसके अलावा अवैध तरीकों से भी टैंकरों का इस्तेमाल हो रहा हैं. जिससे बहुत सारा पानी बर्बाद हो रहा है. 


इसके साथ ही दिल्ली में हर साल लोगों की जनसंख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते दिल्ली में पानी की डिमांड बढ़ती जा रही है. पानी का कमी का कारण है कि दिल्ली एक लैंडलॉक राज्य है. यानी चारों ओर जमीन से घिरा है. दिल्ली के पास खुद का कोई पानी का सोर्स नहीं है दिल्ली को हरियाणा और उत्तर प्रदेश पर इसके लिए निर्भर रहना पड़ता है.  


क्या है समाधान?


गर्मियों के मौसम में दिल्ली में पानी की समस्या ज्यादा सामने आती है. ऐसे में दिल्ली वासियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह पानी ज्यादा बर्बाद न करें. खासतौर पर गैर जरूरी कामों में लोग 70% पानी बर्बाद कर देते हैं. पानी के संकट से उबरने के लिए पानी को ज्यादा से ज्यादा संग्रहित करने की कोशिश करें. क्योंकि कई इलाके ऐसे होते हैं. जहां पानी की सप्लाई काफी दिनों तक प्रभावित होती है. ऐसे में अगर पानी पहले से बचा कर रखा जाएगा ज्यादा समस्या नहीं होगी. 


यह भी पढ़ें: टंकी से आ रहा है खौलता पानी तो आज ही करें ये काम, गर्मी में मिल जाएगी राहत