Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में रहने वाली महिलाओं के लिए आज बहुत बड़ी खुशखबरी आई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है. बता दें इसी साल बजट सत्र में दिल्ली की तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने महिलाओं के लिए नई स्कीम का ऐलान किया था.


और अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने योजना से जुड़ी सारी जानकारी दे दी है. कल यानी 13 दिसंबर से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.  रजिस्ट्रेशन करवाने वाली महिलाओं को जल्द ही पहली किस्त उनके खाते में भेज दी जाएगी. कैसे करना होगा महिलाओं को योजना में आवेदन क्या होगी इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चलिए जानते हैं. 


कल से शुरू हो जाएंगे रजिस्ट्रेशन


पिछले कुछ समय से दिल्ली में रहने वाली महिलाओं के मन में यह सवाल था कि दिल्ली सरकार द्वारा घोषित की गई मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना आखिर शुरू कब होगी. अब उन महिलाओं का इंतजार खत्म हो गया है और उन्हें अपने सवाल का जवाब मिल गया है. दिल्ली सरकार की कैबिनेट मे महिला सम्मान योजना से जुड़ा प्रस्ताव पास कर दिया है.


योजना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सभा को संबोधित करते हुए इस योजना को शुरू करने का ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कल यानी 13 दिसंबर से इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. फिलहाल योजना के तहत आम आदमी के कार्यकर्ता मैनुअली हर घर जाकर योजना में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे. 


यह भी पढे़ं: दिल्ली की इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे हर महीने एक हजार रुपये, जान लीजिए योजना के नियम


2100 रुपये का होगा रजिस्ट्रेशन


दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योजना से जुड़ा एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन 2100 रुपये का होगा. उन्होंने बताया चुनाव के बाद महिलाओं को योजना में 1000 रुपये की बजाए 2100 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि चुनाव से पहले महिलाओं को 1000 रुपये मिलने का ही अनुमान है. बता दें योजना में दिल्ली की 18 साल से लेकर 60 साल की उम्र तक की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा.


यह भी पढे़ं: लाडली बहनों के मोबाइल में कब बजने वाली है अगली किस्त की घंटी? ये है अपडेट


क्या है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस?


बता दें आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि अगले 2-3 दिनों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली की हर गली हर मोहल्ले में जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करवाएंगे और उन्हें रजिस्ट्रेशन कार्ड देंगे. यानी फिलहाल योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 


यह भी पढे़ं: ट्रेन के अलावा किन टिकटों पर मिलता है लाखों रुपये का इंश्योरेंस? नहीं जानते होंगे आप