Swadesh Special Train 2022: बिहार के श्रद्धालुओं को विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) अक्टूबर में स्वदेश स्पेशल ट्रेन चलाएगा. बिहार के दरभंगा से रवाना होने वाली यह ट्रेन महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, द्वारिका, सोमनाथ, शिरडी, नासिक आदि तीर्थ स्थलों तक जाएगी. इन तीर्थ स्थलों पर यात्री दर्शन के साथ-साथ पूजा-पाठ जैसे धार्मिक अनुष्ठान भी कर पाएंगे.
10 अक्टूबर को रवाना होने वाली स्वदेश स्पेशल ट्रेन 10 रात और 11 दिन में पूरा रूट तय करेगी. इस ट्रेन में सफर करने की खास बात यह है कि यात्रियों को किराये में सब्सिडी भी दी जा रही है. इससे किराये का बजट कम हो गया है.
टूरिस्ट गाइड भी होंगे
IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन) ने देश के अलग-अलग तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराने के लिए स्वदेश स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. यह ट्रेन बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन से 10 अक्टूबर को रवाना होगी. इस ट्रेन के हर कोच में टूरिस्ट गाइड की तैनाती की गई है, जो यात्रियों को तीर्थ स्थलों की विभिन्न जानकारी ट्रेन के अंदर ही उपलब्ध कराएंगे.
आईआरसीटीसी ने इस यात्री की बुकिंग भी शुरू कर दी है. दस अक्टूबर से चलने वाली यह ट्रेन 20 अक्टूबर को विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराते हुए वापस लौटेगी. इस ट्रेन में स्वीपर क्लास के साथ थर्ड एसी के कोच भी उपलब्ध रहेंगे. वहीं ट्रेन के अंदर शाकाहारी भोजन, पानी की बोतल, घूमने के लिए बस, रहने के लिए होटल की व्यवस्था, सिक्योरिटी गार्ड जैसी सुविधाएं भी रहेंगी.
इन तीर्थ स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
यात्रियों को उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शनी शिंगणापुर और त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराया जाएगा. यह ट्रेन श्रद्धालुओं की मांग पर शुरू की जा रही है. बिहार के अधिकांश यात्री चाहते थे कि वह तमाम तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर लें और एक ही ट्रेन से वापसी भी हो जाएगी. इस मांग पर ही रेलवे ने स्वदेश स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें-
Indian Railway Facts: कैसे रुकती है ट्रेन? आपको चौंका देगा ट्रेन ब्रेकिंग सिस्टम का फार्मूला