एक्सप्लोरर
Advertisement
Bihar Tourism Department: हाइवे के किनारे खोले जाएंगे लग्जरी ढाबे और रेस्टोरेंट, दिया जाएगा 50 लाख रुपये तक का अनुदान
Hotels And Restaurants Will Open In Bihar: बिहार सरकार का पर्यटन विभाग निवेशकों को हाइवे के किनारे ढाबा, रेस्टोरेंट या होटल खोलने के लिए लोगों को अनुदान देगा.
Bihar Government: बहुत से लोगों का सपना होता है कि उनका खुद कमाई का स्रोत हो, खुद का कोई बढ़िया बिजनेस हो. लेकिन दिक्कत ये है कि आखिर एक अच्छा और व्यवस्थित काम शुरू करने में निवेश करने के लिए पैसा कहां से आए. अब आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया है बिहार सरकार का टूरिज्म विभाग. इसके द्वारा लोगों को होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट खोलने के लिए रुपये दिए जाएंगे. आइए जानते हैं बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा लिए जा रहे इस महत्वपूर्ण फैसले के बारे में-
मिलेगा इतना अनुदान-
बिहार सरकार का पर्यटन विभाग निवेशकों को हाइवे के किनारे ढाबा, रेस्टोरेंट या होटल खोलने के लिए लोगों को अनुदान देगा. यह अनुदान 10 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का होगा.
अक्टूबर में शुरू हो सकते हैं आवेदन-
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर माह से शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर में कागजात की जांच संबंधी प्रक्रियाओं को पूरा करके दिसंबर से काम शुरू करने का ऑर्डर दिया जा सकता है.
ये हैं सामान्य शर्तें-
- जो हाइवे के किनारे ढाबा, रेस्टोरेंट या होटल खोलना चाहता है उसके पास वहां डेढ़ एकड़, एक एकड़ या आधा एकड़ जमीन होनी चाहिए. हालांकि इस बात का भी प्रावधान है कि अगर खुद की जमीन न हो तो लीज पर ली जा सकती है.
- सहित और फूड प्लाजा के लिए 5000 वर्ग फीट न्यूनतम क्षेत्र अनिवार्य है. जिसमें 50 से 60 तक लोगों के बैठने की व्यवस्था हो.
- इसके अलावा एक महत्वपूर्ण शर्त ये भी है कि हाइवे किनारे होटल, ढाबा या रेस्टोरेंट खोलने वाले के 10 हजार वर्ग फीट जगह में पार्किंग बनानी होगी.
बिहार के कई जिलों के लिए है ये योजना-
इस योजना के तहत बिहार के कई जिले शामिल किए जा रहे हैं. जिनमें पटना-गया हाईवे पर दो प्रीमियर और दो बेसिक रेस्टोरेंट खोलने की योजना है. पटना से अलग-अलग जिलों की ओर जाने वाले हाइवे पर 10 से अधिक ढाबा, रेस्टोरेंट और होटल वगैरह खोलने की योजना है. इस योजना के तहत गोपालगंज, सुपौल, मुजफरपुर, दरभंगा,पूर्णिया और किशनगंज के रूट पर अधिक संख्या में ढाबे खोले जाएंगे. राज्य के अन्य जिले जैसे भागलपुर , वैशाली, जमुई, बांका, गोपालगंज, सारण, सीवान सहित कई अन्य जिलों में भी हाइवे पर होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट खोले जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, यूटिलिटी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion