DigiLocker Link with ABDM: बदलते वक्त के साथ ही इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) के साथ ही केंद्र सरकार भी डिजिटल ऐप के इस्तेमाल पर जोर देती है. उन्हीं में से एक ऐप का नाम है डिजिलॉकर (Digilocker App) . इस ऐप में कोई भी नागरिक अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10 वीं और 12 वीं के मार्क शीट की डिजिटल कॉपी इस ऐप में लॉक करके सेव कर सकते हैं. अब डिजिलॉकर यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. इस ऐप को अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) के लाभार्थी हेल्थ लॉकर की तरह यूज कर सकते हैं. इस ऐप में आप अपने हेल्थ रिकॉर्ड (Health Record) को डिजिटली सेव करके रख सकते हैं.
डिजिलॉकर बना हेल्थ लॉकर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल में जानकारी दी है कि भारत का फेमस डॉक्यूमेंट एक्सचेंज प्लेटफॉर्म डिजिलॉकर ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के साथ करार कर लिया है. अब यह क्लाउड बेस्ड स्टोरेज प्लेटफॉर्म एक हेल्थ लॉकर की तरह भी काम करेगा. इसमें कोई भी व्यक्ति अपने वैक्सीनेशन रिकॉर्ड, डॉक्टर के पर्ची, लैब की टेस्ट रिपोर्ट, हॉस्पिटल डिस्चार्ज सर्टिफिकेट आदि जैसे कई हेल्थ डॉक्यूमेंट्स को आसानी से डिजिटली सेव करके रख सकते हैं. इस ऐप को यूजर्स एक ऐसे हेल्थ ऐप की तरह यूज कर सकते हैं जिसमें उनकी पूरी मेडिकल जानकारी सेव है.
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट को मिलेगी यह सुविधा-
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के देशभर में करोड़ों लाभार्थी हैं. ऐसे में ABDM अकाउंट होल्डर्स अगर अपने खाते को अगर डिजिलॉकर से लिंक कर देते हैं तो उन्हें कई तरह की दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. इसमें दूसरे अस्पताल और लैब के बारे में जानकारी को प्राप्त करना जैसे काम आप आसानी से निपटा सकते हैं. इसके साथ ही आप पुराने हेल्थ रिकॉर्ड की जांच भी इस ऐप के जरिए कर सकते हैं. अगर आप किसी हॉस्पिटल में डॉक्टर से दिखाने गए हैं तो आपको साथ में फाइल्स कैरी करने की जरूरत नहीं है. केवल इस ऐप के जरिए आप अपने ABDM प्रोफाइल को रजिस्टर्ड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के साथ शेयर कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सरकार एक पेपरलेस सिस्टम को को तैयार करना चाहती हैं जिससे हर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का लाभार्थी यूज कर सके.
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लाभ-
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने देशभर के आर्थिक और कमजोर आय वर्ग के लोगों को लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा मिलता है. अब सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों को डिजिटल तरीके से जोड़ना शुरू कर दिया है. हर लाभार्थी को एक ABHA नंबर मिल रहा है जिसके जरिए वह इस नंबर को वेबसाइट पर डालकर आसानी से अपना पूरा मेडिकल रिकॉर्ड निकाल सकता है. अब ABHA नंबर को डिजिलॉकर से बी लिंक करने की सुविधा को शुरू कर दिया गया है. इससे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लाभार्थियों को डिजिटल रिकॉर्ड को मेंटेन करना और भी आसान हो गया है.
ये भी पढ़ें-